आनंद महिंद्रा बने इस महिला के जबरा फैन, कहा- ऐसी ही महिलाओं से हमारा देश और समाज सुरक्षित है
टैलेंट हर किसी के अंदर होता है लेकिन पहले बहुत से लोग इसे अपने में ही दबाकर रख देते थे। कोई किसी से इस बारे में बात भी नहीं करता था लेकिन सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहां आम आदमी भी सेलिब्रिटी बन लोकप्रियता बटोर सकता है। आम आदमियों पर भी कई बड़े सेलिब्रिटीज की नजरें रहती हैं और कई बड़े लोग सोशल मीडिया पर रहकर आम लोगों के कुछ कामों को प्रोत्साहित करते हैं। इन्हीं में एक महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी करते हैं। वे अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ अलग करने वालों की तारफ करते हैं और ऐसा ही कुछ दिन पहले उन्होंने एक महिला के लिए भी किया।
इस महिला के कायल हुए आनंद महिंद्रा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो पुणे का है। इसमें एक बुजुर्ग महिला फुटपाथ पर बाइक लगा रहे लोगों का रास्ता रोककर उन्हें सड़क पर चलने के लिए बोल रही है। दरअसल, इसी वीडियो पर आनंद महिंद्रा ने रीट्वीट करते हुए बुजुर्ग महिला की तारीफ की है। आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया कि वे इस महिला के फैन हो गए हैं और इनके लिए कामना करते हैं कि इस काम को करने के लिए हिम्मत मिले।
Just saw this & I’m now an instant fan of all ‘Aunties!’ More power to their tribe.This Aunty should be celebrated on #InternationalWomensDay. Or maybe we should institute an International Aunties’ Day? ? The world is a better-and safer- place because of them. https://t.co/Cka0lqJ9lY
— anand mahindra (@anandmahindra) March 3, 2020
उन्होंने कहा कि इस महिला को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाना चाहिए या हमें अंतरराष्ट्रीय आंटीज डे मनाना चाहिए। इसे मनाते हुए ऐसी महिलाओं को सम्मानित करना चाहिए। आनंद महिंद्रा ने लिखा, ‘ऐसी महिलाएं ही हमारे समाज और देश को सुरक्षित रखती हैं।’ आपको बता दें कि इस महिला का नाम निर्मला गोखले है और बार-बार ट्रैफिक पुलिस से इसकी शिकायत के बाद भी कोई मदद नहीं मिल रही थी।
निर्मला गोखले ने इस बात से परेशान होकर खुद सड़क पर उतरकर कैनल रोड के फुटपाथ पर बाइक चला रहे लोगों को रोकने की जिम्मेदारी उठाई है। बाइक सवाल लोगों का रास्ता रोकते हुए वो उनसे कह रही है कि अगर फुटपाथ से निकलना है तो मुझे ठोकर मार कर ही जाना होगा। निर्मला के इस साहस को देखकर कुछ बुजुर्ग उनके साथ खड़े होते भी नजर आए।
वीडियो के वायरल होने के बाद पुणे पुलिस ने इसका जवाब दिया है। पुलिस ने ट्वीट करते हुए बाइक चालकों पर कार्यवाही करने का आश्वासन उस महिला को दिया है। वहीं सोशल मीडिया पर लोग निर्मला के इस साहस को सलाम करते हुए खूब तारीफ कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पुणे ट्रैफिक पुलिस की लचर कानून व्यवस्था पर कई तरह के सवाल भी खड़े कर रहे हैं।