महिला की बात सुन भावुक हुए PM मोदी, कहा, ‘मैंने ईश्वर तो नहीं देखा पर आपको देखा’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर देशवासियों से बात की और इस दौरान मोदी काफी भावुक हो गए है और उनकी आंखें आसूओं से भर आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन औषधि दिवस पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाखों लोगों से जुड़े और लोगों से बात की। इसी दौरान एक महिला ने मोदी से कुछ ऐसा कहे दिया कि वो भावुक हो गए। इस महिला ने नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ भी की और मोदी की तुलना भगवान से कर दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जन औषधि दिवस पर देशवासियों को बधाई दी। बधाई देने के बाद मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की और लोगों से कहा कि देशभर में लगभग 6,000 जन औषधि केंद्रों हैं। इन केंद्रियों की वजह से लोगों के पैसे बचें हैं। मोदी ने कहा कि,जन औषधि केंद्रों ने दो हजार से ढाई हजार करोड़ रुपये की बचत करने में लोगों की मदद की है। पीएम मोदी ने जेनेरिक दवाओं की बिक्री पर भी खूब जोर दिया। मोदी ने राज्य सरकारों से अपील कि और कहा, अपने राज्य के चिकित्सकों से जेनेरिक दवाएं लिखने को कहें।
मोदी ने लोगों को बताया कि किस तरह से जन औषधि केंद्रों में आने वाले लोगों की संख्या अधिक हो रही है। मोदी के अनुसार हर महीने एक करोड़ से अधिक परिवार जन औषधि केंद्रों से दवाएं ले रहे हैं।
मोदी को बताया भगवान
#WATCH Prime Minister Narendra Modi gets emotional after Pradhan Mantri Bhartiya Janaushadi Pariyojana beneficiary Deepa Shah breaks down during interaction with PM. pic.twitter.com/Ihs2kRvkaI
— ANI (@ANI) March 7, 2020
मोदी द्वारा दिए गए भाषण के दौरान एक महिला ने मोदी से बात की और बात करते हुए ये महिला रोने लगी। इस महिला ने मोदी से कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना से उसे बेहद ही लाभ मिला है। दीपा शाह के अनुसार उन्हें साल 2011 में पैरालाइज हुआ था और मैं बोल नहीं पाती थी। उस समय इलाज के समय काफी खर्चा आया करता था और दवाइयां बहुत महंगी आती थी। फिर जन औषधि केंद्रीय शुरू हुए और इस जगह से उन्हें सस्ते में दवाई मिलने लगी गई। दीपा ने रोते हुए मोदी को कहा कि, मेरी दवाई पांच हजार की आती थी। अब जन औषधि केन्द्र से दवाइयां डेढ़ हजार में आने लगी। इससे तीन हजार रुपये बचने लगे तो मैं उससे फल-फ्रूट खाती हूं। दीपा ने आगे कहा, मुझे डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था कि मैं ठीक नहीं हो पाउंगी पर आपकी वाणी और आशीर्वाद से ठीक हो गई। मैं फिर कहती हूं कि मैंने ईश्वर को नहीं देखा लेकिन आपको ईश्वर के मूल रूप में देखा है और अब मैं थोड़ा-थोड़ा बोलने भी लग गई हूं। आपको बहुत-बहुत धन्यवाद। ये महिला काफी रोई और इस महिला की बात सुनकर मोदी भी भावुक हो गए।
गौरतलब है कि मोदी सरकार द्वारा जन औषधि केन्द्र शुरू किए गए हैं और इन केंद्रियों पर जेनेरिक दवाए बेची जाती हैं। जेनेरिक दवाएं कैमिस्ट की दुकान पर बिकने वाली दवाओं से काफी सस्ती होती हैं।
कोरोना वायरस पर की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस पर भी लोगों से बात की और कहा कि कोरोना वायरस से जुड़ी अफवाहों से दूर रहे। इस संबंध में चिकित्सकों की सलाह मानने की जरूरत है। मोदी ने कहा, हाथ मिलाने से बचें और एक बार फिर ‘नमस्ते से लोगों का अभिवादन करना शुरू करें।