इस तरह के लोगों से आप भी सब्जी खरीदते हैं तो एक बार यह वीडियो देख लीजिये
हर घर में सब्जी जरूर बनाई जाती है। सब्जी को सेहत के लिए अच्छा माना जाता है और सब्जी खाने से शरीर सेहदमंद बना रहता है। हम जब भी सब्जी खरीदते हैं तो इस चीज का खूब ध्यान रखते हैं कि सब्जी एकदम साफ हो और ताजी हो। रेड़ी पर अक्सर हम लोगों को एकदम ताजा और साफ सब्जी देखने को मिलती है और ताजी सब्जी को हम तुरंत खरीद लेते हैं। हालांकि ताजी और साफ देखने वाली सब्जी भी सेहत के लिए घातक हो सकती है। जी हां, ये जरूरी नहीं है कि साफ और ताजी दिखने वाली सब्जी सेहत के लिए लाभकारी ही साबित हो। आज हम आपको एक ऐसी वीडियो दिखाने जा रहे हैं। जिसे देखकर आपको इस बात पर यकीन हो जाएगा की साफ और ताजी सब्जी भी सेहत के लिए घातक साबित हो सकती है।
ये वीडियो देखने के बाद आप सब्जी खरीदने से पहले सौ बार सोचने वाले हैं और सब्जी खरीदने के बाद उसे कम से कम 10 बार पानी से साफ करेंगे। रेड़ी या मंडी पर बेचने वाली सब्जी अक्सर साफ होती हैं और इन सब्जियों पर जरा सी भी मिट्टी नहीं लगी होती है। ऐसी सब्जी देखते ही मन खुश हो जाता है और हम बिना देरी किए सब्जी खरीद लेतें हैं और घर में लाकर उसे एक बार पानी से धोकर बना लेते हैं।
इन दिनों सोशल मीडिया पर सब्जी से जुड़ी एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है। जिसको देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल इस वीडियो में दिखाया गया है कि रेड़ी पर रखी सब्जी बेहद ही साफ है। लेकिन जिस तरह से सब्जियों को साफ किया गया है, ये देखकर हर कोई चौक गया है और आप जब इस वीडियो को देखें गे तो आपकी आंखे भी फटी की फटी रहे जाएगी और आप सब्जी खरीदने से पहले 100 बार सोचे पर मजबूर हो जाएंगे।
नाले के पानी से की सब्जी साफ
इस वीडियो के अंदर सब्जी बेचने वाला मुसलमान व्यक्ति जो टोपी लगाए हुए हैं वो नाले के पानी से सब्जियों को साफ कर रहा है और उन्हें रेड़ी पर रखकर बेच रहा है। इस व्यक्ति ने सब्जियों को साफ करने के लिए सब्जियों को सीधा नाले के अंदर ही डाल दिया और अच्छे से सब्जियों को नाले के पानी से साफ करने लगा। नाले के गंदे पानी से सब्जियों को साफ करने के बाद इस व्यक्ति ने सब्जियों को अपनी रेड़ी पर रख दिया और उन्हें बेचने के लिए निकल पड़ा। अब आप जरा सोचें की जिन भी लोगों ने ये सब्जी खरीदकर खाई होगी उनकी सेहत पर क्या असर पड़ा होगा।
देखें वीडियो-
वीडियो के अदंर सब्जी बेचने वाले मुसलमान व्यक्ति ने अपनी सब्जियों को नाले में डालकर साफ किया। दरअसल टोपी पहने हुए इस मुसलमान शख्स की सब्जियां रेड़ी से नीचे गिर गई थी और गंदी हो गई थी। जिसेक बाद इसने सब्जियों को साफ करने के लिए नाले में डाल दिया और उन्हें साफ करने लगा। सब्जियों को नाले के पानी से साफ करने के बाद विक्रता ने इन सब्जियों को रेड़ी पर अच्छे से सजा दिया और इन्हें बेचने के लिए निकल पड़ा। इस वीडियो को देखकर आप आगे से सब्जी खरीदने के बाद उसे एक से अधिक बार पानी से जरूर साफ करेंगे।