पूरे देश में 1 अप्रैल से शुरू हो जाएगी जनगणना, जानिए आपसे पूछे जाएंगे कौन-कौन से सवाल
पूरे देश में 1 अप्रैल से जनगणना 2021 की प्रक्रिया की शुरुआत होने वाली है. जनगणना की प्रक्रिया 1 अप्रैल से लेकर 30 सितंबर 2020 तक चलेगी. जनगणना की प्रक्रिया में आप से 31 तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे. आपसे आपका मोबाइल नंबर, इंटरनेट कनेक्शन, स्मार्टफोन के इस्तेमाल की जानकारी पूछी जाएगी. सभी लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर 31 प्रश्नों में से कौन-कौन से प्रश्न होंगे, जिनके बारे में हमें बताना होगा.
रजिस्ट्रार जनरल एवं जनगणना आयुक्त ने एक अधिसूचना में बताया है कि जनगणना अधिकारियों को 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक निर्धारित की गई हाउस लिस्टिंग एंड हाउसिंग सेन्सज के आधार पर हर घर से जानकारी इकट्ठा करने के लिए 31 सवाल पूछने का निर्देश दिया गया है. जनगणना अधिकारी आपसे शौचालय, टीवी, इंटरनेट, निजी वाहनों, पेयजल के स्रोतों के साथ-साथ और भी कई जानकारियां पूछेंगे. आइए जानते हैं जनगणना में पूछे जाने वाले सवाल कौन से हैं….
- • आपसे आप की बिल्डिंग संख्या, नगर या स्थानीय प्राधिकरण या अन्य जनगणना संख्या पूछी जाएगी.
- • आपसे आपका जनगणना हाउस नंबर पूछा जाएगा.
- • आपके घर की छत दीवार और सीलिंग में मुख्य रूप से इस्तेमाल हुए मटेरियल के बारे में सवाल किए जाएंगे.
- • आपसे आपके मकान के इस्तेमाल का उद्देश्य पूछा जाएगा.
- • जनगणना में आपसे पूछा जाएगा कि आपके मकान की मौजूदा स्थिति क्या है.
- • इसके साथ ही आपसे आपका हाउसहोल्ड नंबर पूछा जाएगा.
- • आपसे आपके घर में रहने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या के बारे में सवाल किए जाएंगे.
- • आपसे आपके घर के मुखिया का नाम पूछा जाएगा.
- • आपसे आपके घर के मुखिया के लिंग के बारे में पूछा जाएगा.
- • आपसे यह सवाल किया जाएगा कि आपके घर का मुखिया अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य है या नहीं.
- • आपसे आपके घर के मालिकाना हक के बारे में सवाल किए जाएंगे.
- • आपके घर में कितने कमरे हैं यह भी पूछा जाएगा.
- • आपसे पूछा जाएगा कि आपके घर में कितने विवाहित जोड़े हैं.
- • आपके घर में पीने के पानी का मुख्य स्रोत क्या है.
- • घर में पानी के स्रोतों की उपलब्धता की स्थिति क्या है.
- • आपके घर में शौचालय है या नहीं.
- • आपके घर में किस प्रकार का शौचालय है.
- • आपके घर का ड्रेनेज सिस्टम कैसा है.
- • आपके घर में बाथरूम है या नहीं.
- • आपसे आपके घर की रसोई और रसोई गैस पीएनजी कनेक्शन की उपलब्धता के बारे में प्रश्न पूछा जाएगा.
- • आप अपने घर में खाना बनाने के लिए कौन से इधन का इस्तेमाल कर रहे हैं.
- • आपके घर में रेडियो ट्रांजिस्टर है कि नहीं.
- • आपके घर में टेलीविजन है या नहीं.
- • आप इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं.
- • आपके पास लैपटॉप कंप्यूटर है या नहीं.
- • आपके घर में कितने टेलीफोन और स्मार्टफोन है.
- • आप साइकिल, स्कूटर, मोटरसाइकिल या मोपेड किसका इस्तेमाल करते हैं.
- • आपके घर में कार,जीप, वैन है या नहीं.
- • आपके घर में किस तरह का अनाज मुख्य रूप से इस्तेमाल किया जाता है.
- • आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा (जनगणना संबंधित जानकारी के लिए संपर्क करने के लिए)