77 की उम्र में 45 की दुल्हन पाकर खुश था दुल्हा, फिर दुल्हन ने खेला ऐसा खेल कि उड़ गए तोते
बुढ़ापा लाइफ की एक ऐसी स्टेज होती हैं जिसमे अकेलापन काटने को दौड़ता हैं. जीवन के इस पड़ाव पर जीवनसाथी की सबसे ज्यादा आवश्यकता महसूस होती हैं. हालाँकि कई बार व्यक्ति शादी के बाद तलाक या साथी के निधन की वजह से अकेला पड़ जाता हैं. ऐसे में उसके मन में दोबारा शादी करने का विचार उत्पन्न होने लगता हैं. उसे लगता हैं कि इस दूसरी शादी से शायद उसके जीवन में फिर से खुशहाली आ जाएगी. लेकिन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रहने वाले एक आदमी को 77 वर्ष की उम्र में दोबारा शादी करना इतना पहंगा पड़ा कि उसे लाखों रुपए की चपत लग गई.
दरअसल एमएल पस्टारिया खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के रिटायर्ड अफसर हैं. उन्होंने 77 साल की उम्र में एक और शादी करने का विचार आया. इसके लिए उन्होंने बकायदा पेपर में अपनी शादी का विज्ञापन भी छपवा दिया. इस विज्ञापन को 45 साल की एक महिला ने पढ़ा और पस्टारिया जी के सामने शादी करने की इच्छा व्यक्त की. महिला ने अपना नाम आशा बताया. उसने साथ ही मध्य प्रदेश के सागर शहर का एक पता भी पस्टारियाजी को भेजा. इसके बाद 77 वर्षीय पस्टारिया महिला से मिलने पहुँच गए और उन्हें वो पहली नजर में ही भा गई. पस्टारियाजी बताते हैं कि महिला का बातचीत करने का अंदाज़ बड़ा ही मनमोहक था.
इस मुलाकात के बाद दोनों ने 4 दिसंबर, 2016 को मुख्यमंत्री विधवा एपं परित्यक्ता कन्यादान योजना के अंतर्गत शादी रचा ली थी. महिला अपने पति के साथ समय समय पर आकर रहती थी. इस दौरान कुछ समय में महिला पति से थोड़ा थोड़ा कर पैसे उधार लेती रही. महिला के पास जब पति के 40 लाख रुपए एकत्रित हो गए तो वो एक दिन चुपचाप छूमंतर हो गई. जब 77 के पस्टारिया जी को इस बात की भनक लगी तो वे हैरान परेशान हो गए. इसके बाद जब उन्होंने महिला की जांच पड़ताल की तो पता चला कि ये महिला उनके पहले 10 और दुल्हों को इस तरह की चपेट लगा चुकी हैं.
पीड़ित पस्टारिया जी ने बताया कि महिला ने खुद को एक अमीर परिवार का बताया था. उस महिला के साथ आशीष एवं राहुल नाम के दो युवक भी थे जिन्हें वे अपनी बहन के बेटे बताती थी. महिला ने उन्हें बताया था कि मध्यप्रदेश के खजुराहों में उनकी 25 बीघा जमीन है. इस जमीन को वो अमेरिका और दुबई में रह रहे बड़े मामा के बेटों को बेच रही हैं. इसके बाद महिला ने ये भी कहा कि इस जमीन को बेचने पर उसे प्रति बीघा 32 लाख रुपए मिलेंगे. इन पैसो से वो बिलासपुर में जमीन या मकान खरीदेगी. हालाँकि इसके कागजात किसी और के पास बंधक हैं जिए छुड़ाने के लिए 15 लाख चाहिए. इस तरह के कई झासें देकर महिला ने अपने पति से 40 लाख रुपए ले लिए. इसके बाद महिला ऐसी गायब हुई कि आज तक नहीं मिली.
इस घटना से हम सभी को यही सीख लेनी चाहिए कि जब भी शादी करे तो सामने वाले की सुंदरता, अमीरी या मीठी बातों से अंधे ना हो जाए. सामने वाले की पूरी जांच पड़ताल करने के बाद ही शादी जैसा बड़ा कदम उठाए.