घोड़ा-घोड़ी को दुल्हा-दुल्हन बनाकर करवाई शादी, गिफ्ट में दिया धोती-कुर्ता और साड़ी-मंगलसूत्र
14 फरवरी को पूरी दुनियां ने धूमधाम से प्यार का त्यौहार वेलेंटाइन डे मनाया. इस मौके पर हर जगह प्यार का माहोल देखने को मिला. जहाँ नजर घुमाओ वहां लव कपल्स सिरकत करते हुए नजर आ जाते थे. इस बीच बेंगलुरु में घोड़ा और घोड़ी के मध्य भी प्यार की गंगा बहती हुई दिखाई दी. दरअसल यहाँ के कुम्बन पार्क में लोगो ने राजा और रानी नाम के घोड़ा घोड़ी की शादी करवा डाली. दिलचस्प बात ये रही कि घोड़े को तोहफें में धोती और शर्ट मिली जबकि घोड़ी को साड़ी और मंगलसूत्र दिया गया. इतना ही नहीं इनकी शादी में पारंपरिक संगीत रस्म भी की गई. घोड़ा और घोड़ी की ये शादी अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. आलम ये हैं कि इसे भारत की सबसे बड़ी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने भी शेयर कर दिया.
In Bengaluru, Raja (horse) and Rani (mare) get married on Valentine’s Day!
Read @ANI story | https://t.co/2Gz8vrQr7b pic.twitter.com/m8taNHkqDw
— ANI Digital (@ani_digital) February 14, 2020
वेलेंटाइन डे प्यार का उत्सव हैं. ऐसे में कई लोग एक दुसरे को प्यार का इजहार करते हुए देखे जा सकते हैं. इस बीच एक घोड़ा और घोड़ी का शादी करके हमेशा के लिए एक दूजे का हो जाना सच में हैरान कर देने वाली बात हैं. जहाँ एक तरफ इस मुहिफ की तारीफ़ हो रही हैं तो वहीं दूसरी ओर लोग इस बात का मजाक भी उड़ा रहे हैं. लोग तरह तरह के कमेंट्स कर मजे ले रहे हैं. मसलन किसी ने कहा कि भाई हम यहाँ सिंगल मर रहे हैं और यहाँ घोड़े घोड़ी मजे कर रहे हैं. वहीं एक ने बड़ी ही फेमस कहावत बोलते हुए लिखा कि ‘गधों कि मिल नहीं रही घास, घोड़े खा रहे चवनप्राश.’
Vo bina shaadi ke khus the kyu unki zindgi barbaad kar di??
Shaadi kar ke koi khus hua hai bhala??— Sikander Singh (@Sik_And_Er) February 14, 2020
भाई ने बात तो सही बोली कि शादी के बिना ही सब ज्यादा खुश रहते हैं ऐसे में इन्होने इस बेचारे की शादी करवा के उसकी ख़ुशी भी छीन ली.
— Jitesh Rochlani (@jiteshrochlani) February 14, 2020
लो भाई ऐसी खबर आए और मीम ना बने ऐसा भला कैसे हो सकता हैं. हमें आप सिंगल इंसानों का तो पता नहीं लेकिन इन घोड़े भाईसाहब का वेलेंटाइन डे जरूर अच्छा बन गया हैं.
Y kaisa justice h bc animal ki jbrjsti krao or insan kre to dodakr maro
— Bhanu Thakur ?? (@iambhanu04) February 14, 2020
बात तो सही कही बंदे ने. जब दो इंसान प्रेमी रोमांस करना चाहते हैं तो उन्हें दौड़ा दौड़ा कर मारा जाता हैं लेकिन यहाँ इन घोड़ो की डायरेक्ट शादी ही करवा दी.
Happy married life pic.twitter.com/XyLZL8rpvy
— why_so_single_? (@Vinivinci3) February 14, 2020
वैसे सभी मजे नहीं ले रहे हैं बल्कि कुछ दिल से शुभकामनाएं भी दे रहे हैं. वैसे आप लोगो का ये खबर पढ़ सबसे पहला रिएक्शन क्या था हमें कमेंट में जरूर बताए. क्या आपको लगता हैं कि इन लोगो ने घोड़ा घोड़ी की इस तरह शादी करवा कर सही किया? ये खबर आपको पसंद आई हो तो इसे दूसरों के साथ साझा करना ना भूले.