Interesting

घोड़ा-घोड़ी को दुल्हा-दुल्हन बनाकर करवाई शादी, गिफ्ट में दिया धोती-कुर्ता और साड़ी-मंगलसूत्र

14 फरवरी को पूरी दुनियां ने धूमधाम से प्यार का त्यौहार वेलेंटाइन डे मनाया. इस मौके पर हर जगह प्यार का माहोल देखने को मिला. जहाँ नजर घुमाओ वहां लव कपल्स सिरकत करते हुए नजर आ जाते थे. इस बीच बेंगलुरु में घोड़ा और घोड़ी के मध्य भी प्यार की गंगा बहती हुई दिखाई दी. दरअसल यहाँ के कुम्बन पार्क में लोगो ने राजा और रानी नाम के घोड़ा घोड़ी की शादी करवा डाली. दिलचस्प बात ये रही कि घोड़े को तोहफें में धोती और शर्ट मिली जबकि घोड़ी को साड़ी और मंगलसूत्र दिया गया. इतना ही नहीं इनकी शादी में पारंपरिक संगीत रस्म भी की गई. घोड़ा और घोड़ी की ये शादी अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. आलम ये हैं कि इसे भारत की सबसे बड़ी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने भी शेयर कर दिया.


वेलेंटाइन डे प्यार का उत्सव हैं. ऐसे में कई लोग एक दुसरे को प्यार का इजहार करते हुए देखे जा सकते हैं. इस बीच एक घोड़ा और घोड़ी का शादी करके हमेशा के लिए एक दूजे का हो जाना सच में हैरान कर देने वाली बात हैं. जहाँ एक तरफ इस मुहिफ की तारीफ़ हो रही हैं तो वहीं दूसरी ओर लोग इस बात का मजाक भी उड़ा रहे हैं. लोग तरह तरह के कमेंट्स कर मजे ले रहे हैं. मसलन किसी ने कहा कि भाई हम यहाँ सिंगल मर रहे हैं और यहाँ घोड़े घोड़ी मजे कर रहे हैं. वहीं एक ने बड़ी ही फेमस कहावत बोलते हुए लिखा कि ‘गधों कि मिल नहीं रही घास, घोड़े खा रहे चवनप्राश.’


भाई ने बात तो सही बोली कि शादी के बिना ही सब ज्यादा खुश रहते हैं ऐसे में इन्होने इस बेचारे की शादी करवा के उसकी ख़ुशी भी छीन ली.


लो भाई ऐसी खबर आए और मीम ना बने ऐसा भला कैसे हो सकता हैं. हमें आप सिंगल इंसानों का तो पता नहीं लेकिन इन घोड़े भाईसाहब का वेलेंटाइन डे जरूर अच्छा बन गया हैं.


बात तो सही कही बंदे ने. जब दो इंसान प्रेमी रोमांस करना चाहते हैं तो उन्हें दौड़ा दौड़ा कर मारा जाता हैं लेकिन यहाँ इन घोड़ो की डायरेक्ट शादी ही करवा दी.


वैसे सभी मजे नहीं ले रहे हैं बल्कि कुछ दिल से शुभकामनाएं भी दे रहे हैं. वैसे आप लोगो का ये खबर पढ़ सबसे पहला रिएक्शन क्या था हमें कमेंट में जरूर बताए. क्या आपको लगता हैं कि इन लोगो ने घोड़ा घोड़ी की इस तरह शादी करवा कर सही किया? ये खबर आपको पसंद आई हो तो इसे दूसरों के साथ साझा करना ना भूले.

Back to top button