‘मैदान’ में कीर्ति ने अजय देवगन संग रोमांस से कर दिया था इनकार, अब इस अभिनेत्री ने कर दी हां
हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ‘तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर’ रिलीज हुई है. इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी कमाई की. अब अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म ‘मैदान’ की तैयारियों में लगे हुए है. अजय देवगन की फिल्म मैदान में पहले साउथ फिल्मो की अभिनेत्री कीर्ति सुरेश दिखाई देने वाली थीं, पर किन्ही कारणों की वजह से कीर्ति ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इस फिल्म में कीर्ति की जगह अभिनेत्री प्रियामणि नज़र आएंगी. प्रियामणि अभी तक लगभग 50 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
हिंदी फिल्मो में काम करने के साथ साथ प्रियामणि ने तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मो में भी काम किया है. अजय देवगन की फिल्म मैदान में प्रिया अजय की पत्नी की भूमिका निभाएंगी. हम आपको बता दें कि बोनी कपूर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म से कीर्ति बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखने वाली थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,दोनों ने लम्बी डिस्कशन करने के बाद आपसी सहमति से अलग होने का निर्णय लिया है. खबरों की माने तो बोनी कपूर कीर्ति के साथ कोई दूसरी फिल्म बनाएंगे. सूत्रों के अनुसार 27 वर्षीय अभिनेत्री कीर्ति को ये किरदार अपनी उम्र से काफी बड़ा लगा और उन्हें ऐसा महसूस हुआ की ये फिल्म उनके डेब्यु के लिए सही नहीं है.
फिल्म मैदान इंडियन फुटबॉल टीम के कोच सईद अब्दुल रहीम के जीवन पर बनायी गयी है. यह फिल्म 10 नवंबर को रिलीज होने वाली है.कीर्ति सुरेश मलयालम फिल्म के जाने माने प्रोड्यूसर सुरेश कुमार की बेटी हैं. इनकी माँ वरिष्ठ अभिनेत्री मेनका हैं. कीर्ति का जन्म 17 अक्टूबर 1992 को हुआ था. कीर्ति सुरेश ने अपनी इंडियन ड्रेसिंग से साउथ के साथ साथ देश में अपनी एक अलग और खास पहचान बनाई है. कीर्ति ने साल 2000 में पायलट्स फिल्म के द्वारा एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अभिनय क्षेत्र में अपना पहला कदम रखा था. कीर्ति ने फैशन डिजाइनर का कोर्स भी किया है. साल 2013 में रिलीज हुई मलायलम फिल्म गीतांजलि में कीर्ति ने मुख्य भूमिका निभायी थी. इस फिल्म में काम करने के बाद कीर्ति लगातार आगे बढ़ती गयी.
इंस्टाग्राम पर कीर्ति के 3.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं. कीर्ति कई टीवी शोज में भी काम कर चुकी है. मुख्य अभिनेत्री के रूप में कीर्ति अभी तक बहुत सी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं. कीर्ति को अपनी बेहतरीन अदायगी के लिए Asianet Film Awards में सबसे पॉपुलर तमिल एक्ट्रेस का ख़िताब दिया जा चूका है. पिछले साल आयी बायोपिक “महानती” में कीर्ति की एक्टिंग की खूब तारीफ की गयी थी. ये फिल्म तेलुगू अभिनेत्री सावित्री के जीवन पर बनायी गयी थी. इस फिल्म में कीर्ति ने सावित्री की भूमिका निभाई थी. रेखा के पिता जैमिनी गणेशन ने सावित्री के साथ शादी की थी. जब ये फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज हुई तो सुपरहिट साबित हुई थी.