‘महाभारत’ में ‘द्रोपदी’ बनेगी दीपिका पादुकोण, फिल्म को लेकर किए चौकाने वाले खुलासे
दीपिका पादुकोण वर्तमान में बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री हैं. दीपिका की ख़ास बात ये हैं कि वे हमेशा ही ऐसी फ़िल्में करती हैं जिसमे हीरो से ज्यादा इम्पोर्टेन्ट रोल हिरोइन का होता हैं. ऐसे में उनकी लगभग सभी फ़िल्में महिला प्रधान ही होती हैं. फिल्म हिट कराने के लिए दीपिका को किसी नामी हीरो की आवश्यकता भी नहीं होती हैं. वे बाकी अभिनेत्रियों की तरह फिल्म में शो पीस बनकर रहना पसंद नहीं करती हैं. दीपिका को अंतिम बार छपाक फिल्म में देखा गया था. ये फिल्म भी एक एसिड अटैक सर्वाइवर महिला के ऊपर आधारित थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई ख़ास कमाई नहीं की थी लेकिन फिल्म क्रिटिक्स ने इसे लेकर अच्छी प्रतिक्रिया दी थी.
खैर ‘छपाक’ के रिलीज हो जाने के बाद से ही सभी लोगो के मन में यही सवाल हैं कि दीपिका का अगला प्रोजेक्ट कौन सा होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दीपिका जल्द ही माइथोलॉजिकल स्टोरी बेस्ड ‘महाभारत’ के ऊपर बनी फिल्म में नजर आ सकती हैं. इस फिल्म को दीपिका खुद ही प्रोड्यूस कर रही हैं. बतौर प्रोड्यूसर छपाक उनकी पहली फिल्म थी. ऐसे में महाभारत पर बन रही इस फिल्म को वे मधु मंटेना के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रही हैं.
दीपिका की महाभारत को लेकर चार महीने पहले भी खबर आई थी. हालाँकि इसके बाद इस फिल्म को लेकर दीपिका से कुछ सुनने को नहीं मिला था. ऐसे में लोग जानना चाहते थे कि दीपिका महाभारत का प्रोजेक्ट करेगी भी या नहीं. अब दीपिका ने खुद इस प्रोजेक्ट को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ दी हैं. दीपिका ने बताया कि ‘महाभारत’ उनका सबसे ज्यादा महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट हैं. इस फिल्म में दीपिका ‘द्रोपदी’ का किरदार निभाने जा रही हैं.
दीपिका ने बताया कि मैं फिल्म का बज बनाकर उसकी घोषणा करने में यकीन नहीं रखती हूँ. काफी सोच विचार करने के बाद ही मैंने इस प्रोजेक्ट को हाथ में लिया हैं. मैं पहले छपाक के प्रमोशंस में बीजी थी जिस कारण इस फिल्म के बारे में बातचीत नहीं कर पाई. फिलहाल हमें महाभारत फिल्म को लेकर कास्ट और क्रू फाइनल करना हैं.
दीपिका आगे बताती हैं कि ‘महाभारत’ पर बनने वाली फिल्म बाकी फिल्मों की तरह नहीं हैं. इसमें उनकी जिम्मेदारी बहुत अधिक हैं. फिल्म का प्रोडक्शन स्केल बाकी फिल्मों से 5 गुना अधिक होगा. इसके बजट से लेकर कॉस्ट्यूम्स, सेट तक सभी पर काफी ज्यादा मेहनत करनी होगी. इस फिल्म को कम समय में नहीं किया जा सकता हैं.
सुनने में तो ये भी आया हैं कि ‘महाभारत’ पर बन रही ये फिल्म दो या तीन पार्ट में बन सकती हैं. महाभारत हिंदू पौराणिक कथाओं का सबसे बड़ा ग्रन्थ हैं. अभी तक इसके ऊपर कई सीरियल और कुछ फ़िल्में बन चुकी हैं. हालाँकि नई फिल्म तकनीक, कंप्यूटर ग्राफ़िक्स और विशाल बजट के साथ अभी तक किसी ने ‘महाभारत’ पर फिल्म नहीं बनाई हैं.
ये बात को कंफर्म हो गई हैं कि ‘महाभारत’ वाली इस फिल्म में दीपिका ‘द्रोपदी’ की भूमिका निभाने वाली हैं. अब देखना ये होगा कि फिल्म के बाकी किरदारों के लिए किन किन सितारों को लिया जाता हैं.