शर्मनाकः 1.5 किलोमीटर तक ट्रैफिक कांस्टेबल को बोनट पर घुमाता रहा शख्स, साथी बनाता रहा वीडियो
आज का दौर सोशल मीडिया का है और हर कोई यहां पर अपनी किसी ना किसी प्रोफाइल से वीडियो या फोटो के जरिए वायरल होते रहते हैं। कई ऐसे वीडियो यहां आए जिससे लोग फेमस हो गए तो कई वीडियो ऐसे भी रहे जिसमें लोगों की निर्दयता देखने को मिली। कुछ ऐसा ही हुआ एक ट्रैफिक कॉन्स्टेबल के साथ जब वो चेकिंग के लिए एक कार को रोक रहा था तब वो टकरा गया और 1.5 किलोमीटर की दूरी तक वो उसपर गिरा रहा औऱ चालक के साथी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
इस ट्रैफिक कॉन्स्टेबल के साथ हुई बर्बता
दिल्ली चेकिंग के दौरान एक ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को कार के बोनट पर लटकाकर गाड़ी चालक ने उसे नहीं रोका और उसका साथी इसका वीडियो बनाता रहा। डेढ़ किलोमीटर जाने के बाद कार वाले ने कार रोकी और उस कॉन्स्टेबल को उतरने को कहा और वहां से अपनी कार भगा ली। वीडियो के संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधिकारी मामले पर कार्यवाही होने की बात सामने आ रही है। वीडियो कार में बैठे दूसरे साथी ने बनाया था। रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें ट्रैफिक कॉन्स्टेबल कार के बोनट पर लटका नजर आ रहा है। जांच करने के बाद पता चला कि ये वीडियो पिछले साल नवंबर का है।
Worst thing I saw today pic.twitter.com/bDLkfxACal
— desi mojito (@desimojito) February 2, 2020
नांगलोई चौक पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान काट रहा था। इसी दौरान एक कार गलत दिशा में आई, इसे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने रोक लिया और चालक कार से भागने की कोशिश करने लगे थे। इसी दौरान सिपाही सुनील कार के सामने आ गया। चालक ने उसे कार के सामने से हटने का इशारा किया लेकिन सुनील डटकर कार के सामने खड़ा रहा। इस पर चालक कार को आगे बढ़ाने लगा तो सुनील ने कार का वाइपर पकड़कर बोनट पर चढ़कर खुद को बचाने की कोशिश की लेकिन चालक ने कार की रफ्तार बढ़ा ली और इधर-उधर करते हुए सिपाही को गिराने की कोशिश भी करने लगे लेकिन वो नहीं गिरा। फिर डेढ़ किलोमीटर तक कार यूहीं चलती रही और फिर चालक ने कार रोककर सिपाही को उतरने के लिए कहा। सिपाही के कार से उतरते ही चालक कार को तेज रफ्तार से भगाकर ले गया।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, पुलिस नांगलोई चौक पर वाहन की जांच कर रही थी, जब आरोपी की कार दूसरी तरफ से आई। पुलिसकर्मियों ने आरोपी को रुकने का इशारा किया लेकिन अपनी कार की गति धीमी करने के बाद उस शख्स ने भागने की कोशिश की। वाहन को रोकने के बजाय, आरोपी ने वाहन को तेज कर दिया और पुलिसकर्मी को लगभग दो किलोमीटर तक घसीटा। कार में बैठा सह-यात्री पूरी घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहा था। बता दें कि लगभग दो महीने बाद यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिससे पुलिस विभाग को मामले की जांच शुरू करना पड़ी। दिल्ली पुलिस के अलावा जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने इस मामले की जांच की और मीडिया को बताया कि ये मामला संज्ञान में आया है। इस मामले की जांच करके आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी और एक सख्त कदम उठाया जाएगा जिससे किसी दूसरे कॉन्स्टेबल के साथ कोई ऐसा नहीं कर पाए।