अंबानी खानदान में ‘छोटी बहू’ की हो गई दस्तक, पार्टी में सबके साथ नजर आया एक खास चेहरा
भारत के मशहूर शख्सियत में शामिल अंबानी खानदान किसी पहचान का मोहताज नहीं है। इनके परिवार में कुछ भी होता है तो पूरी मीडिया में चर्चा हो जाती है और हाल ही में एक पार्टी के दौरान मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी एक लड़की के बेहद करीब देखी गईं तो लोगों में अलग ही गुफ्तगू होने लगी। ऐसा बताया जा रहा है कि अंबानी खानदान में छोटी बहू की दस्तक हो गई है लेकिन ये बात कितनी सच है ये हम आपको बताते हैं।
अंबानी खानदान में आया नया मेहमान
कपूर खानदान से संबंध रखने वाले अरमान जैन की रिसेप्शन पार्टी 4 फरवरी को आयोजित हुई। 4 फरवरी की शाम मुंबई में आयोजित इस पार्टी में करीना कपूर, करिश्मा कपूर, रणबीर कपूर, शाहरुख खान, करण जौहर सहित कई सितारे शामिल हुए। इनमें अभिनेत्री रेखा की खूबसूरती के जलवे भी देखने को मिले और इनके साथ ही पूरा अंबानी परिवार भी यहां पहुंचा। मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ यहां पहुंचे और इसके पहले शादी की रस्मों में भी ये परिवार नजर आया। मुकेश अंबानी, नीता अंबानी और इनके छोटे बेटे अनंत अंबानी मीडिया के कैमरे में कैद हुए और इनके साथ ही एक लड़की ने सबका ध्यान खींचा जिसका नाम राधिका मर्चेंट है।
जब कैमरे के सामने पूरा परिवार पोज़ दे रहा था तब नीता अंबानी राधिका मर्चेंट को अपने पास खींचती नजर आई और उन्हें फोटो खिंचवाने को बोली। मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी के समय भी राधिका मर्चेंट लाइमलाइट में रहीं और आकाश की शादी में राधिका का डांस वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। राधिका की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल होने लगे और लोगों ने इन्हें खूब पसंद भी किया।
अनंत अंबानी के साथ राधिका आईपीएल और दूसरे इवेंट्स में भी नजर आती हैं। ऐसी चर्चा है कि जल्द ही अनंत अंबानी शादी के बंध में बंध जाएंगे और इनकी शादी राधिका के साथ ही हो सकती है। अभी तक दोनों ने अपने रिलेशनशिप के बारे में कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।
अरमान जैन की रिसेप्शन पार्टी में जिस तरह से नीता अंबानी राधिका के साथ काफी करीब देख गईं तो उसके बाद लोगों में ये बातें जोरों पर होने लगी है कि ये अंबानी खानदान की दूसरी बहू बन सकती हैं। आपको बता दें राधिका मूलरूप से गुजराती हैं और राधिका के दादा अजीत कुमार गोवर्धनदास मर्चेंट भी एक बिजनेसमैन थे जो काफी सफल थे। राधिका के पिता वीरेन मर्चेंट ADF फूड्स लिमिटेड के नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं।
इसके अलावा वो ‘एन्कोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी संभालते हैं। राधिका ने अपनी स्कूलिंग मुंबई से ही की है औऱ इसके बाद न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिक्स और इकोनोमिक्स में राधिका ने ग्रेजुएशन किया है। राधिका मर्चेंट ने अपने करियर की शुरुआत केडार कंसलटेंट, देसाई एंड दीवानजी और इंडिया फर्स्ट जैसी कंपनियों में काम करते हुए किया है।