विराट कोहली को टक्कर देती दिखीं उर्वशी रौतेला, वायरल हुआ वीडियो
भारतीय क्रिकेट टीम में पिछले कुछ सालों से काफी बदलाव आया है, जिसकी वजह से हर बार एक नया इतिहास रचने में विराट बिग्रेड सफल हो रही है। इसी कड़ी में खिलाड़ियों के बीच गजब का फिटनेस भी देखने को मिल रहा है। पहले की अपेक्षा खिलाड़ी खुद को ज्यादा फिट रखने के लगे हैं और इस रेस में भी विराट कोहली नंबर वन पर हैं। जी हां, विराट कोहली अपने फिटनेस से हर किसी को मात देते हैं, जिसकी एक झलक पिछले दिनों वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है।
भारतीय क्रिकेट के कप्तान विराट कोहली खुद को फिट रखने के लिए कुछ भी करते हैं। बीते दिनों उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे स्टंट करते हुए नजर आ रहे थें। उनके इस वीडियो को देखकर उनके फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हो गए और उन्हें तरह तरह की सलाह भी दे रहे थे, लेकिन इसी बीच एक अभिनेत्री उनसे टक्कर देती हुई नजर आ रही है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं उर्वशी रौतेला की। उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर अपने फिटनेस का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे कमाल की स्टंट करती हुई दिखाई दे रही हैं।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला का फिटनेस वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उर्वशी रौतेला गजब का स्टंट करती हुई दिखाई दे रही हैं। बता दें कि आजकल अभिनेत्रियां भी अपनी फिटनेस का भरपूर ध्यान रखती हैं, जिसकी वजह से वे खतरनाक से खतरनाक स्टंट करने से भी पीछे नहीं हटती हैं। ऐसे में उर्वशी रौतेला का यह वीडियो विराट कोहली के फिटनेस वीडियो को टक्कर देता हुआ नजर आ रहा है, जिसकी तुलना उनके फैंस कर रहे हैं और इस बेहतरीन फिटनेस भी बता रहे हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने जैसे ही अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपना वीडियो पोस्ट किया, वैसे ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो में उर्वशी रौतेला जपिंग करती हुई दिखाई दे रही हैं, जो अपने आप में ही एक खतरनाक स्टंट है, लेकिन उन्होंने बहुत ही तेजी से इस स्टंट को कर लिया और लोग बस देखते ही रह गए। मतलब साफ है कि उर्वशी रौतेला खुद को फिट रखने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है, जिसका सबूत ये वीडियो है, जिसमें वे जमकर स्टंट करती हुई दिखाई दे रही हैं।
उर्वशी रौतेला को आखिरी बार फिल्म पागलपंती में देखा गया था, जिसमें उनकी लोगों ने खूब तारीफ की थी। ये फिल्म भले ही पर्दे पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई हो, लेकिन उनके फैंस उनकी एक्टिंग को खूब पसंद की थी। बता दें कि बॉलीवुड के अलावा उर्वशी रौतेला साउथ मूवी में भी अपनी किस्मत आजमाती हुई नजर आती हैं। याद दिला दें कि उर्वशी रौतेला ने ‘सिंह साहब द ग्रेट’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी, जो साल 2013 में रिली हुई थी।