रवीना टंडन ने अपने नाती को दिया ये स्पेशल गिफ्ट, करती हैं खुद के बच्चों से भी ज्यादा प्यार
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री रही हैं। उनकी खूबसूरती आज भी देखते ही बनती है। इतनी उम्र हो जाने के बाद भी आज भी रवीना टंडन पूरी तरह से फिट नजर आती हैं। अपनी फिटनेस की वजह से उन्होंने अब भी लाखों फैंस को अपना दीवाना बना रखा है। हाल ही में रवीना टंडन नानी बनी हैं। जी हां, उनकी छोटी बेटी छाया ने पिछले साल एक बेबी ब्वॉय को जन्म दिया था।
सामने आते रहे हैं फोटोज
View this post on Instagram
Me and mine .. even the same expressions ? . Just like his glam nan! ? ! #rudrasdayout ?
अपने नाती रूद्र से रवीना टंडन को कितना प्यार है, यह सोशल मीडिया में भी देखने को मिल चुका है। रुद्र के साथ रवीना टंडन कई बार अपना फोटो शेयर कर चुकी हैं। इन फोटोज में रवीना टंडन को अपने नाती को खिलाते हुए देखा गया है। हाल ही में रवीना टंडन ने अपने नाती को एक बहुत ही खास गिफ्ट दिया है, जिसकी चर्चा हर ओर हो रही है।
दिया ये खास गिफ्ट
भावना जसरा जो कि एक कास्टिंग आर्टिस्ट हैं, उन्होंने रवीना टंडन के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है। रवीना टंडन ने अपने नाती के हाथों और पैरों का एक कास्टिंग इंप्रेशन फ्रेम करवाया है। इसे फ्रेम करवा कर उन्होंने इसे अपनी बेटी को गिफ्ट कर दिया है। रवीना टंडन के हाल ही में कुछ फोटोज वायरल हुए थे, जिनमें उन्हें अपने नाती के साथ समय बिताते हुए देखा गया था। इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया था और प्रशंसकों ने इससे जमकर शेयर भी किया था। रवीना टंडन ने इस दौरान बहुत ही सिंपल कपड़े पहन रखे थे। इनमें भी उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी। वहीं, उनका नाती ब्लू सूट में नजर आ रहा था और वाकई वह बहुत ही प्यारा दिख रहा था।
छा गयी थी ये शादी
रवीना टंडन ने दरअसल वर्ष 1995 में पूजा और छाया को गोद ले लिया था। जिस वक्त उन्होंने इन दोनों को गोद लिया था, उस वक्त पूजा की उम्र जहां 11 साल की थी, वहीं छाया उस समय केवल 8 साल की ही थी। इस तरह से सिंगल मदर के तौर पर उन्होंने अपनी इन दोनों बेटियों की देखभाल की। बाद में वर्ष 2004 में उन्होंने अनिल थडानी से ब्याह रचा लिया। इनसे उनके दो बच्चे हैं, जिनके नाम राशा और रणवीर हैं। वर्ष 2016 में 25 जनवरी को छाया की शादी गोवा में हुई थी। शॉन मेंडिस ने ना केवल उनसे हिंदू रीति रिवाज से, बल्कि कैथोलिक रीति-रिवाज से भी विवाह किया था। इन दोनों की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई थीं और इन्हें बहुत पसंद भी किया गया था।
इस मूवी में दिख सकती हैं
फिल्मों की बात करें तो रवीना टंडन को हाल ही में आई सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म खानदानी शफाखाना में एक गाने शहर लड़की में देखा गया था। इससे कुछ ही समय पहले रवीना टंडन को नच बलिए को होस्ट करते हुए देखा जा रहा था। फिल्मों से वे लंबे समय से दूर नजर आ रही हैं। हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह बताया जा रहा है कि वे आने वाली फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में नजर आने वाली हैं। प्रशंसकों को इसका बेसब्री से इंतजार है।
पढ़ें फिल्मी किस्से: कभी अक्षय कुमार के साथ रेखा को देख रवीना का आया था ऐसा रिएक्शन और फिर..