Bollywood

टेलीविज़न दुनिया की फेमस एक्ट्रेस मौनी रॉय है बेहद अमीर, संपत्ति कितनी दौलत है उन के पास

मौनी रॉय टेलीविजन की उन अभिनेत्रिओं में से एक हैं, जिन्होंने टीवी से लेकर फिल्म इंड्रस्ट्री तक शोहरत हासिल की है. मौनी रॉय बहुत सारे टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले इन सीरियल्स में मौनी रॉय अहम भूमिका में नजर आ चुकी हैं. मौनी रॉय अभी तक टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘देवों के देव..महादेव’, ‘नागिन’ में काम कर चुकी हैं. एक समय में टीवी में राज कर चुकी मौनी रॉय आजकल फिल्मो में अपना कमाल दिखा रही हैं.

मौनी रॉय टेलीविजन इंड्रस्ट्री में काम करने के बाद पहली बार “गोल्ड” फिल्म में नज़र आयी थी. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे. गोल्ड फिल्म में काम करने के बाद मौनी ने “मेड इन इंडिया” फिल्म में काम किया जिसमे उनके साथ राजकुमार राव मुख्य भूमिका में थे. पर क्या आपको पता है की मौनी रॉय की कुल वर्थ 1 मिलियन डॉलर है यानी 8 करोड़ रुपये है. ख़बरों के अनुसार बताया जा रहा है कि मौनी रॉय एक शो करने के लिए 30-40 लाख रुपये फीस लेती हैं. मौनी रॉय ने कुछ दिनों पहले ही एक लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है.

 

View this post on Instagram

 

? @_fashionismyreligion @fmrthestore #workworkwork …

A post shared by mon (@imouniroy) on

मौनी रॉय साल 2006 से काम कर रही हैं और अभी तक वो बहुत सारे टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं. वहीं, मौनी रॉय अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी बहुत एक्टिव रहती हैं. सभी लोग मौनी रॉय की तस्वीरों के दीवाने हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरों को बहुत पसंद किया जाता है. अभिनेत्री मौनी रॉय अंतिम बार फिल्म ‘रोमियो अकबर वाल्टर’ में नज़र आयी थी. काफी लम्बे समय के बाद मौनी बहुत जल्द रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी नजर आने वाली हैं. ब्रम्हास्त्र फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी हैं.

 

View this post on Instagram

 

Crème brûlée and groot and I at random. Thank you xx • • • Style my @anusoru ? @mirrorthestore

A post shared by mon (@imouniroy) on

मौनी रॉय अपनी फिटनेस के लिए भी लोगों के बीच मशहूर हैं. उन्होंने कई बार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फिटनेस से जुड़े वीडियो लोगो के लिए शेयर किए हैं. साल 2020 में मौनी ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म के साथ साथ ‘मुगल’ फिल्म में भी नजर आएंगी. मौनी रॉय सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं, और उनकी हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब धमाल भी मचाती हैं. कुछ समय पहले मौनी रॉय कलर्स टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक में इच्छाधारी नागिन की भूमिका निभाकर जमकर सुर्खियां भी बटोर चुकी हैं.

मध्यम वर्गीय परिवार से सम्बन्ध रखने वाली मौनी रॉय को विरासत में अभिनय कौशल प्राप्त हुआ है. हम आपको बता दे की मौनी रॉय के दादाजी भी एक थियेटर कलाकार थे. मौनी रॉय के दादाजी का नाम शेखर चंद्र था. मौनी रॉय को एक्टिंग के सभी गुण उनके दादाजी से मिले हैं. मौनी रॉय बचपन से ही आर्ट की तरफ इंट्रेस्ट रखती थी. मौनी को एक्टिंग के साथ साथ स्केचिंग, पेंटिंग और डांस का भी बहुत शौक था.मौनी रॉय एक ट्रेंड कत्थक डांसर भी हैं.

Back to top button