बिग बॉस 13 के घर से निकलने के बाद मालदीव में वेकेशन मना रही ये हसीना, वायरल हुई ग्लैमरस फोटोज
दलजीत कौर टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस है. वह कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं. हाल ही में दलजीत बिग बॉस 13 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं, लेकिन बहुत जल्दी ही वह घर से बाहर हो गईं. बिग बॉस 13 से बाहर होने के बाद भी दलजीत अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में बनी रहीं. हाल ही में यह खबरें भी आयीं कि अपने बेटे की खातिर दलजीत अपने पूर्व पति शालीन भनोत के साथ समझौता कर सकती हैं.
गौरतलब है कि दलजीत ने अपने पाती शालीन भनोत के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया था. दलजीत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि उनके पति बात-बात पर उन्हें मारने लगते थे और लड़ाई-झगड़ा शुरू कर देते थे. दलजीत ने अपनी सास पर भी कई गंभीर आरोप लगाये थे, जिसके बाद दोनों का तलाक हो गया था.
इन दिनों दलजीत मालदीव में वेकेशन मना रही हैं. मालदीव वेकेशन की तस्वीरों को दलजीत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इन्स्टाग्राम पर शेयर किया है. इन तस्वीरों में वह बहुत हॉट और बोल्ड दिख रही हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए दलजीत ने कैप्शन दिया है, “Mornings here are just impeccable…gorgeous as hell…and scerene in true words”. इन तस्वीरों में दलजीत हर एक पल को एन्जॉय करते हुए दिख रही हैं. वहीं एक और फोटो पर उन्होंने कैप्शन दिया है, “Just perrrrfect!!! A well needed…long awaited get away”.
दलजीत की ये तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही हैं और वह इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. दलजीत का ये कातिलाना अंदाज देखकर फैंस घायल हुए जा रहे हैं. ब्लैक एंड वाइट स्ट्रैप बिकिनी और ब्लैक मिनी स्कर्ट में दलजीत की खूबसूरती देखते ही बन रही है. वहीं, गले में खूबसूरत सा नेकलेस उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. एक तस्वीर में दलजीत ने समंदर किनारे वाइन का ग्लास पकड़ा है, जिसके नीचे कैप्शन दिया है, “Romance is in the air!!! Here in Maldives love is literally in the air”.
देखिये मालदीव से दलजीत कौर की ये खूबसूरत तस्वीरें-
1.
2.
3.
4.
5.
6.
7.
8.
पढ़ें कियारा आडवाणी ने सोशल साइट पर शेयर की ऐसी चीज, हैरान फैंस ने पूछ ही लिया-‘ये क्या है?’
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.