मौनी रॉय के जीवन की वो 5 बातें जिन्हें जान आपको लगेगा 440 वाल्ट का झटका
28 सितंबर 1985 को कोलकाता में जन्मी बंगाली ब्यूटी मौनी रॉय की जितनी तारीफ़ की जाए कम ही हैं. 35 वर्षीय मौनी रॉय ने करीब 10 सालों तक टीवी इंडस्ट्री में काम किया हैं. उनका सीरियल ‘नागिन’ टेलेविज़न का अब तक के सबसे ज्यादा देखे गए शो की लिस्ट में आता हैं. इस शो के बाद मौनी की लोकप्रियता आसमान छूने लगी थी. बस फिर क्या था उन्हें धड़ाधड़ फिल्मों के ऑफर भी मिलने लगे. मौनी ने अपने जीवन में सफलता और असफलता दोनों ही देखी हैं. उनका मनोरंजन की दुनियां में संघर्ष काफी लम्बा रहा हैं. ऐसे में आज हम आपको उनके निजी जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं.
1. जिस प्रोडूसर ने मौका दिया उसे ही नाराज़ कर दिया
जैसा कि आप सभी जानते हैं मौनी रॉय ने साल 2018 में ‘गोल्ड’ फिल्म से डेब्यू किया था. इस फिल्म में वे अक्षय कुमार के अपोजिट थी. इसके बाद साल 2019 में उन्होंने राजकुमार राव के साथ ‘मेड इन चाइना’ की. ऐसे में दर्शकों को ये उत्सुकता थी कि भविष्य में मौनी कौन सी फिल्म और कैसा रोल प्ले कर रही हैं. मौनी असल में करण जोहर द्वारा प्रोड्यूस की जा रही ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म कर रही हैं. इसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन भी हैं. करण नहीं चाहते थे कि फिल्म के किरदारों से संबंधित कोई भी डिटेल अभी मीडिया के सामने आए. हालाँकि मौनी की ज्यादा बोलने की आदत ने करण को निराश कर दिया. मौनी ने एक बार गलती से ये बता दिया कि वे ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म में नेगेटिव रोल कर रही हैं. बस इसी बात से उन्हें अपनी फिल्म में चांस देने वाले करण जोहर थोड़े नाराज़ हो गए.
2. सलमान के जीजा ने किया था साथ काम करने से इंकार
मौनी जैसी खूबसूरती अभिनेत्री साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करने का मौका यक़ीनन कोई भी आदमी नहीं गवाना चाहेगा. हालाँकि सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा (अर्पिता के पति) ने मौनी रॉय के साथ काम करने से इंकार कर दिया था. दरअसल सलमान ने अपने जीजू आयुष को मौनी के साथ एक फिल्म ऑफर की थी, हालाँकि आयुष ये नहीं चाहते थे कि वे किसी जानी मानी अभिनेत्री संग फिल्म में नजर आए. वे अपनी इस फिल्म के लिए एक नया और फ्रेश चेहरा चाहते थे. बस यही वजह थी कि उन्होंने मौनी के साथ एक फिल्म करने से इंकार कर दिया.
3. अभिषेक बच्चन साथ कर चुकी हैं डेब्यू
आप में से कई लोगो को यही लगता होगी कि ‘गोल्ड’ फिल्म मौनी की डेब्यू फिल्म हैं. लेकिन ऐसा नहीं हैं. वे साल 2004 में आई फिल्म ‘रन’ में नज़र आ चुकी हैं. हालाँकि फिल्म में वे बस एक आइटम सॉंग में ही थी. लोग उनके इस काम को आसानी से इसलिए भूल गए क्योंकि रन फिल्म में सबसे ज्यादा लाइम लाइट कॉमेडी किंग ‘विजय राज़’ ले गए थे.
4. एक अच्छी गायिका
मौनी एक अच्छी अभिनेत्री होने के साथ साथ एक बेहतरीन गायिका भी हैं. हालाँकि उन्हें अभी तक बॉलीवुड में अपना सिंगिंग टेलेंट दिखाने का मौक़ा नहीं मिला हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मौनी ‘शावा शावा’ नाम का एक सिंगिंग शो भी कर चुकी हैं. इसमें उनके साथ दिव्यंका त्रिपाठी भी थी. हालाँकि ये शो ज्यादा पॉपुलर नहीं था.
5. ‘गोल्ड’ के पहले इस फिल्म में किया था लीड रोल
‘गोल्ड’ के पहले मौनी साल 2011 में आई फिल्म ‘हीरो हिटलर लव’ में लीड एक्ट्रेस प्ले कर चुकी हैं. इसमें उन्होंने एक पाकिस्तानी लड़की की भूमिका निभाई थी. हालाँकि ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी इसलिए किसी को इनका ये वाला डेब्यू याद नहीं हैं.