रतन टाटा ने शेयर की अपनी जवानी के दिनों की तस्वीर, 25 साल में दिखते थे इतने हैंडसम
एक आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटीज तक को आज सोशल मीडिया की लत लग गई है। सभी अपनी जीवन से जुड़े खास अपडेट सोशल मीडिया में शेयर करते रहते हैं। अंतर केवल इतना होता है कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर अधिक सक्रिय होते हैं, जबकि कुछ लोग बेहद कम। फिर भी सोशल मीडिया आज लगभग सभी लोगों की जिंदगी में प्रवेश कर चुका है, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता। तस्वीर के साथ क्या लिखा?
यही वजह है कि प्रख्यात उद्योगपति और टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा भी सोशल मीडिया में अपनी जवानी की तस्वीर खुद को शेयर करने से नहीं रोक सके हैं। फोटो पोस्ट करने के साथ ही बेहद वायरल हो गई है। आखिर वायरल हो भी क्यों न, यह उन्हीं रतन टाटा की तस्वीर है, जो अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर कंपनी को उस मुकाम तक लेकर गए हैं, जिसका सपना देश का हर युवा देखता है। फोटो पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। रतन टाटा ने अपनी जवानी की इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। तस्वीर शेयर करते हुए टाटा ने यह भी लिखा है कि यह तस्वीर लॉस एंजिल्स में ली गई थी। भारत लौटने से कुछ वक्त पहले की यह उनकी तस्वीर है।
लोग बांधने लगे तारीफों के पुल
रतन टाटा के सोशल मीडिया में इस तस्वीर को शेयर किए जाने के बाद से ही तस्वीर चर्चा का केंद्र बन गई है। सोशल मीडिया पर जिसे भी यह तस्वीर दिख रही है, वह खुद को इस पर कमेंट करने और इसे शेयर करने से रोक नहीं पा रहा है। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है कि आप बिल्कुल किसी हॉलीवुड स्टार की तरह नजर आ रहे हैं। वहीं, एक और यूजर ने उनकी इस तस्वीर की तारीफ करते हुए लिखा है कि वास्तव में बेहद हैंडसम नजर आ रहे हैं आप। रतन टाटा पढ़ाई करने के लिए अमेरिका चले गए थे। वहां उन्होंने कुछ समय तक काम भी किया था। इसके बाद 1962 में उनकी वतन वापसी हो गई थी। जिस वक्त रतन टाटा भारत लौटे थे, उस वक्त उनकी उम्र 25 साल की थी।
थ्रोबैक थर्सडे के जरिये
रतन टाटा ने सोशल मीडिया पर अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक और चीज लिखी है। उन्होंने लिखा है कि अपनी इस तस्वीर को तो वे बुधवार को ही यहां शेयर करना चाह रहे थे, लेकिन तभी किसी से उन्हें थ्रोबैक थर्सडे के बारे में जानकारी मिली। इसलिए उन्होंने अब लॉस एंजिल्स के दिनों को याद करते हुए इस तस्वीर को यहां पोस्ट किया है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह थ्रोबैक थर्सडे है क्या? दरअसल, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शुरू हुआ थ्रोबैक थर्सडे एक बहुत ही चला हुआ ट्रेंड है। इस हैशटैग के साथ अक्सर लोग यहां अपने पुराने दिनों को तस्वीरों के जरिए याद करते हुए इन्हें शेयर करते हैं। इसलिए जब रतन टाटा को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने भी थ्रोबैक थर्सडे के जरिए ही अपनी तस्वीर को साझा करना उचित समझा।
आ चुके हैं लाखों लाइक्स
अब तक रतन टाटा के इस फोटो पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं। गौरतलब है कि टाटा पिछले साल 30 अक्टूबर को ही इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर आए हैं। इतने कम वक्त में ही इंस्टाग्राम पर उनके आठ लाख से भी अधिक फॉलोवर्स हो चुके हैं। टाटा अब 82 वर्ष के हो गए हैं, लेकिन उनकी ऊर्जा में कोई कमी देखने को नहीं मिलती है। उनका व्यक्तित्व हमेशा लोगों को प्रेरित करता रहता है।
पढ़ें फिल्मी किस्से: कभी अक्षय कुमार के साथ रेखा को देख रवीना का आया था ऐसा रिएक्शन और फिर..