Bigg Boss में बिगड़े रश्मि देसाई के हालात, हाथ जोड़ माहिरा शर्मा के पैरो में गिर गई, देखे Video
चर्चित टीवी शो बिग बॉस का 13वा सीजन बहुत अधिक सुर्खियाँ बटोर रहा हैं. आए दिन किसी ना किसी विवाद या कारनामें के चलते ये शो अच्छी खासी टीआरपी बटोर रहा हैं. यही वजह हैं कि इस शो को 5 हफ्ते के लिए बड़ा भी गया हैं. शो में सिद्धार्थ शुक्ला से लेकर रश्मि देसाई तक हमेशा लड़ाई झगड़े का टॉपिक बनते रहते हैं. पिछले हफ्ते रश्मि की सिद्धार्थ के साथ बहुत गंदी वाली फाइट हुई थी. हालाँकि इस हफ्ते रश्मि सिद्धार्थ से नहीं बल्कि माहिरा शर्मा से लड़ती हुई दिखाई दी. आलम ये था कि एक पला ऐसा भी आया जब रश्मि देसाई ने माहिर शर्मा के पैर छू लिए. तो चलिए विस्तार से जानते हैं कि आखिर ये पूरा माजरा क्या हैं.
दरअसल कल के एपिसोड में रश्मि ने माहिरा को ये बोल खरी खोटी सुनाई थी कि वो काम से भागती हैं और लंच टाइम पर नहीं बनाती हैं. इस बात को लेकर घर में बहुत बहस हुई थी. फिर जब नॉमिनेशन हुए तब माहिरा और रश्मि का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया. इसके बाद रश्मि अपना गेम प्लान आसिम रियाज के साथ बनाने लगी. रश्मि ने कई बार माहिरा को ये बोला हैं कि वो पारस छाबड़ा के बिना शो में जीरो हैं. वे अकेले गेम नहीं खेल सकती हैं. ऐसे में माहिरा ने भी रश्मि को पलट के ऐसा जवाब दे डाला कि रश्मि ने सीधा माहिरा के पैर ही पकड़ लिए.
दरअसल घर में लग्जरी टास्क जितने के लिए एक टास्क चल रहा था. ऐसे में घर वाले एक दुसरे को हराने की पूरी कोशिश भी कर रहे थे. बस इसी दौरान एक बार फिर माहिरा और रश्मि के बीच की जुबानी जंग स्टार्ट हो गई. ऐसे में माहिरा ने अपना पुराना बदला निकालते हुए माहिरा ने रश्मि के करैक्टर पर कीचड़ उछाला और कहा कि तुम भी इस गेम में अकेले आगे नहीं बढ़ पा रही हो. पहले तुम्हें पारस चाहिए था.. फिर तुम्हें अरहान चाहिए था और अब आसिम रियाज चाहिए.
माहिरा के इन आरोपों को सुन रश्मि हक्का बक्का रह जाती हैं. फिर वो हाथ जोड़ माहिरा को थेंक यू कहती हैं और बोलती हैं ‘तुम जितना बोलकर लोगो को दुखी कर सकती हो ना उतना हुनर मुझ में नहीं हैं माहिरा’ इसके बाद रश्मि माहिर के हाथ जोड़ती हैं और पैर भी छूती हैं. वहीं माहिरा रश्मि को आशीर्वाद देती नजर आती हैं. ये सब नजारा देख सिद्धार्थ शुक्ला बड़े खुश होते हैं और मंद मंद मुस्कुराते हैं.
ये पूरा सीन आज के प्रोमो में भी दिखाया गया हैं. आप इस स्टोरी को आज के शो में देख सकते हैं. गौरतलब हैं कि रश्मि के बॉयफ्रेंड अरहान खान हाल ही में कम वोट मिलने की वजह से घर से बेघर हुए है. ऐसे में रश्मि अब घर में अकेली से पड़ गई हैं. अरहान के जाने का उन्हें काफी दुःख हैं. हालाँकि रश्मि के सपोर्ट में आसिम खुलकर सामने आ रहे हैं.
वैसे इस पुरे शो में आपका फेवरेट कंटेस्टेंट कौन हैं हमें कमेंट में जरूर बताइए. आपके हिसाब से ये शो कौन जीतेगा?