Funny Jokes: पत्नी (पति से)- हमारी शादी को 25 साल हो गए..इतने साल कैसे बीत गए, पता ही नहीं चला!
जब भी हम हंसने के बारे में सोचते हैं हमारे दिमाग में सबसे पहले चुटकुले आते हैं. चुटकुले हंसने हंसाने का वो माध्यम हैं जो आसानी से इंटरनेट और सोशल मीडिया पर उपलब्ध होते हैं. मूड ऑफ होने पर या तनाव में होने पर चुटकुले पढ़ लेने भर से आपका दिमाग फ्रेश हो जाता है. आजकल तो व्हाट्स एप पर भी लोग एक-दूसरे को चुटकुले भेजते हैं. यदि आप भी दिनभर की थकान से परेशान हो चुके हैं और कुछ देर खुलकर हंसना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं. इन जोक्स को पढ़कर यकीनन आपका मूड ठीक हो जाएगा और आप हंसने को मजबूर हो जाएंगे. तो देर किस बात की है, चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.
पप्पू होटल में चेक इन करता है और बोलता है..
पप्पू- एक डबल रूम चाहिए…
होटल मैनेजर- लेकिन सर आप तो अकेले हैं
पप्पू- हां, लेकिन मैं एक शादीशुदा इंसान हूं तो मेरी इच्छा है कि
बेड की दूसरी साइड खामोशी को एंजॉय करूं…!!!
पहले मुझे लगता था कि रंग केवल सात तरह के होते हैं…
फिर एक दिन पत्नी के साथ नेलपॉलिश लेने चला गया..
तब जाकर समझ आया कि आलू और कटहल जैसा रंग भी होता है
मैं अकेला ही निकला था जिंदगी का दही जमाने…
रास्ते में बूंदी जैसे दोस्त मिलते रहे और जिंदगी का
रायता बन गया
परम सत्य ज्ञान…
99 प्रतिशत सास अपनी बहुओं को महारानी
नाम से बुलाती हैं…
.
.
.
फिर भी बहुएं खुश नहीं होतीं…!!!!
रिश्तेदार- बेटा क्या प्लानिंग है आगे की?
पप्पू- वो तो आप पर निर्भर करता है
रिश्तेदार- वो कैसे?
पप्पू- 100 रुपये दिए तो बर्गर लाऊंगा
और अगर 200 दिए तो पिज्जा…!!!!
पत्नी रोमांटिक होकर पति से कहती है..
पत्नी- हमारी शादी को 25 साल हो गए…
इतने साल कैसे बीत गए, पता ही नहीं चला!
पति- समय का पता कैदी को चलता है,
जेलर को नहीं…!!!
फिर हुई जोरदार कुटाई…
डॉक्टर ने महिला के मुंह में थर्मामीटर रख कर
कुछ देर मुंह बंद रखने को कहा…
.
.
.
पत्नी को खामोश देख कर पति ने पूछा…
पति- डॉक्टर साहब ये चीज कितने की आती है,
जो झट से मुंह बंद कर देती है…!!
पत्नी- सुनो जी, डॉक्टर ने मुझे एक महीना आराम के
लिए स्विट्जरलैंड या पेरिस जाने को कहा है…
हम कहां जायेंगे?
.
.
पति- दूसरे डॉक्टर के पास !!
सिपाही- चल भाई, तेरे फांसी का समय हो गया
कैदी- पर मुझे तो फांसी 20 दिन बाद होने वाली थी!
सिपाही- जेलर साहब कह कर गए हैं कि तू उनके गांव का है,
इसलिए तेरा काम पहले…!!!
मास्टर जी- शांति किसके घर में रहती है?
.
.
.
पप्पू- जिस घर में पति और पत्नी दोनों मोबाइल चलाते हैं…!!!
पति और पत्नी में जबरदस्त लड़ाई छिड़ी.
इतनी भंयकर कि पति ने मरने की धमकी दे डाली
और स्टूल पर चढ़कर फंदा पंखे में डालने की कोशिश करने लगा.
पत्नी (एकदम रिलैक्स होकर) – हो गया क्या जो करना चाह रहो हो,
जरा जल्दी करो, देर मत लगाओ, मुझे स्टूल की जरूरत है…!!
पढ़ें मजेदार जोक्स: संता डॉक्टर के पास गया, संता- डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.