हंसी के गुब्बारें: चिंटू अपने बाप को जोरदार थप्पड़ मार देता हैं, वजह जान नॉनस्टॉप हँसते रहोगे
जोक्स के संसार में जितना ज्यादा रुको उतना ही मजा आता हैं. इन जोक्स को पढ़कर हमारा दिल और दिमाग एकदम से फ्रेश सा हो जाता हैं. यही वजह हैं कि हम रोजाना आपके लिए इन जोक्स की दुनियां के द्वार खोल देते हैं. हमारी कोशिश यही होती हैं कि हम ज्यादा से ज्यादा जोक्स आप तक लेकर आए ताकि आप ज्यादा एन्जॉय कर सकते हैं. आज के हमारे जोक्स भी बड़े मजेदार हैं. इन्हें पढ़कर आपको जरूर मजा आएगा.
टीचर : “कौनसा पंछी सबसे तेज़ उड़ता है?
स्टूडेट : “सर, हाथी।
टीचर : “नालायक, तेरा बाप क्या करता है?
स्टूडेट : “दाउद के गैंग में ‘शूटर है।
टीचर : “शाबाश।
लिखो बच्चो ‘हाथी’।
125 साल के एक दादाजी
मृत्यु के बाद स्वर्ग पहुंचे।
स्वर्ग में खूबसूरत अप्सराओं
का नृत्य देख कर दादाजी
फूट-फूट कर रोते हुए बोले,
” साला बाबा रामदेव के चक्कर
में नहीं पड़ता तो कब का यहाँ
पहुँच गया होता।”
मम्मी – बेटा जरा पापा को बुलाना
बेटा पापा से -चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है
पापा – जय माता दी…!
पापा – मेरा बेटा मेरे से ज्यादा प्यार करता है
मम्मी – जाओ जाओ ये मुझसे ज्यादा प्यार करता है
पापा – अच्छा चलो बेटे को
चुपके से कंकड़ मारते हैं
वो डरकर मम्मी को आवाज लगायेगा
या पापा को..
जिसको आवाज लगायी वो जीतेगा..
मम्मी – ठीक है
जैसे ही पत्थर मारा
बेटा – कौन है बे कमीने
बाहर आ तेरी ऐसी तैसी करता हूँ
हमेशा अच्छे कर्म ही करो
और फल की चिंता मत करो
फल में क्या रखा है
वो तो… “बाजार में भी मिल जायेंगे”
लड़का – आपके पास इतनी बड़ी कार है
लड़की – हाँ हम अमीर हैं ना
लड़का – अरे इतना महंगा मोबाइल भी है
लड़की – हाँ हम अमीर हैं ना
लड़का – इतना महंगा सोने का हार भी है
लड़की – हाँ हम अमीर हैं ना
लड़का – चलो हमारे साथ गाड़ी में बैठो
लड़की – क्यों
लड़का – हम चोर हैं ना
लड़की स्कूटी से कॉलेज जा रही थी
अचानक लड़की ने रेड लाइट क्रॉस कर दी
पुलिसवाला – स्कूटी रोक साइड में लगा
लड़की – जाने दो सर प्लीज
पुलिसवाला – रेड लाइट क्रॉस क्यों की ?
लड़की – गलती से हो गयी
पुलिसवाला – चल ठीक है हेलमेट उतारो
लड़की ने जैसे ही हेलमेट उतारा पुलिस वाले
ने उसके सर का एक बाल उखाड़ लिया
लड़की – उई माँ ऐसा क्यों किया
पुलिसवाला – ताकि तू अब अपने दोस्तों से जाके ये ना बोल सके कि
“पुलिसवाला मेरा कुछ नहीं उखाड़ पाया”
जैसे ही लड़की ब्याह कर ससुराल आई
सास – बेटी मैं तुम्हारी माँ जैसी हूँ
लड़की – और ससुर जी क्या हैं ?
सास – वो भी तुम्हारे पापा जैसे हैं
लड़की – ठीक है माँ ,
आज से मैं अपने पति को भी भैया ही बोलूँगी
सास बेहोश
एक लड़की पार्क में बेंच पे बैठी थी,
भिखारी- और डार्लिन कैसी हो?
लड़की- तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई
मुझे डार्लिंग कहने की,
भिखारी का जवाब, और लड़की बेहोश,
बोला- मैडम आप मेरे बेड पे बैठी हो,
अब डार्लिंग ना बोलूं तो क्या बोलूं
मैं इसी बेंच पे सोता हूँ
पप्पू को उसकी Girl Friend ने फोन किया,
Girl Friend- जानू मेरे घर आ जाओ ना,,
पप्पू -नहीं टाइम नहीं है,
Girl Friend- अरे मेरे मम्मी पापा घर में नहीं हैं,
पप्पू -झूट मत बोल,
पिछली बार यही बोल कर शॉपिंग पे ले गयी थी
चुटकुले पसंद आए तो शेयर करना ना भूले.