सूर्य ग्रहण देखने पर ट्रोल हुए पीएम मोदी, यूजर्स ने लिये चुटीले अंदाज में मजे
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं, कभी अपने किसी नये कानून को लेकर तो कभी अपनी किसी खास अंदाज को लेकर। आज के समय में जहां एक ओर पीएम मोदी के समर्थकों की भरमार है तो वहीं इनकी आलोचना करने वालों की भी कोई कमी नहीं है। कुछ ऐसा ही नजारा गुरुवार को सूर्यग्रहण देखने के दौरान मिला जब सूर्य ग्रहण देखने पर ट्रोल हुए पीएम मोदी, इसके बाद क्या हुआ आप खुद ही देख लें।
सूर्य ग्रहण देखने पर ट्रोल हुए पीएम मोदी
सोशल मीडिया पर इन दिनों अक्सर चर्चित हस्तियों की हाजिरजवाबी देखने को मिल जाती है। इस बार पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर अपनी हाजिरजवाबी से लोगों का दिल जीत लिया। ट्विटर पर एक यूडर ने उनकी सूर्यग्रहण देखती तस्वीरों को शेयर किया और कहा कि इन पर मीम बन सकते हैं। पीएम मोदी ने इस पर हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब दिया। पीएम मोदी ने गुरुवार को लगे सूर्यग्रहण देखने की तस्वीर शेयर की। इसको शेयर करते हुए एक यूजर ने ट्वीट को रीट्वीट किया और लिखा, ‘आपका स्वागत है, आनंद लें।’ आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों और कई बार आलोचकों को भी मशहूर हस्तियां जवाब देती नजर आ जाती हैं।
Most welcome….enjoy 🙂 https://t.co/uSFlDp0Ogm
— Narendra Modi (@narendramodi) December 26, 2019
ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी विशेष पद पर बैठे शख्स को ऐसे जवाब दिया गया हो। अरविंद केजरीवाल पर भी मजे लेते हुए एक यूजर ने ट्वीट किया था कि अब तक आपका मफलर नहीं निकला। इसका जवाब देते हुए केजरीवाल ने लिखा मफलर बबुत पहले निकल गया था। ठंड बहुत ज्यादा है और आप सब अपना ख्याल रखें। इस तरह से सोशल मीडिया पर सितारों का आम लोगों के साथ हाजिरजवाबी चलता रहता है। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आम आदमी भी अपनी कोई भी बात अपने फेवरेट सितारों के साथ करते रहते हैं। फिल्मी दुनिया के सितारे अपनी हर छोटी-बड़ी अपडेट्स भी देते रहते हैं जिससे वे अपने फैंस से कनेक्ट रह सकें।
नरेंद्र मोदी हैं सोशल मीडिया पर फेमस
पीएम नरेंद्र मोदी फेसबुक और ट्विटर पर अक्सर एक्टिव रहते हैं और अपनी हर एक्टिविटीज पर अपडेट देते रहते हैं। ट्विटर और फेसबुक पर इनके दो अकाउंट हैं जो एक पीएमओ और एक इनके नाम से चलता है। पिछले दिनों सीएए और एनआरसी के कारण मोदी सरकार की देशभर में खूब आलोचनाएं हुईं और बाद में अपनी एक रैली के दौरान पीएम मोदी को खुद आकर लोगों को सफाई देनी पड़ी। इस रैली में भाषण देते समय उन्होंने कई ऐसी भावुक बातें कहीं जो एक पीएम से उम्मीद नहीं की जा सकती थी, मगर नरेंद्र मोदी कुछ भी कर सकते हैं।