रणबीर कपूर के फैंस के लिए आई बुरी ख़बर, तस्वीर देख रो उठे लोग
कपूर खानदान के वारिस और बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर रणबीर कपूर इस समय अपने आने वाले फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर व्यस्त भी हैं और लोगों के चर्चा का विषय भी बने हुए हैं। क्योंकि अभी तक उनका फिल्मी जीवन रोलर कॉस्टर की तरह उतार चढ़ाव भरा रहा है। हालांकि इससे पहली आई उनकी फिल्म संजू काफी हिट रही और बॉक्स ऑफिस में धमाल भी मचाई थी।
लेकिन आपको बता दें कि रणबीर को फिल्म के अलावा फुटबाल में भी काफी रूचि है। वो अक्सर फुटबाल के मैदान में दिख जाते हैं। उन्हें ये खेल काफी पसंद है। अक्सर वो फुटबाल मैच देखने देश, विदेश में जाते रहते हैं। तो कई बार उन्हें फुटबाल खेलते बॉलीवुड के सेलिब्रटीज के साथ भी देखा जा सकता है। लेकिन हाल ही में रणबीर फुटबाल खेलते वक्त चोटिल हो गए।
फुटबॉल खेलते वक्त रणबीर के होंठो पर चोट आई है। हांलाकि ये चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। लेकिन वो जब ग्राउंड से निकल रहे थे तो अपने होंठो को छिपाकर निकले। चोट देखते ही फैंस काफी परेशान हो गए। और उन्हें घेर भी लिया। फैंस ने घेर लिया और सेल्फी लेने की होड़ लग गई। चोट लगने के बावजूद रणबीर ने बकायदा सभी फैंस को सेल्फी दी। रणबीर इतने बड़े सेलिब्रिटी हैं कि वो कहीं भी जाते हैं, तो सेल्फी और ऑटोग्राफ लेने की होड़ लग जाती है। फैंस के साथ रणबीर की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल की जा रही है। इन फोटो और वीडियोज को काफी शेयर और लाइक्स भी मिल रहे हैं। वहीं कुछ लोग उनके चोट के जल्दी ठीक होने की कामना भी कर रहे हैं।
View this post on Instagram
#ranbirkapoor got bruised today while playing soccer. #viralbhayani @viralbhayani
बता दें कि फुटबाल ग्राउंड का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि रणबीर एक खिलाड़ी से बॉल लेने के चक्कर में थे। और जब वो दूसरे खिलाड़ी के पास जाते हैं तो उस खिलाड़ी का हाथ रणबीर के होंठ में लग जाता है। इससे उनके होंठो से खून बहने लगा। इसके तुरंत बाद वो पानी पीने के लिए भागे। बता दें कि पिछले दिनों रणबीर कपूर ब्रह्मास्त्र की शूटिंग की लिए मनाली गए थे।
इस वक्त ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में पूरी की पूरी टीम व्यस्त है। मनाली में रणबीर के साथ आलिया और अमिताभ बच्चन भी साथ दिखे थे। इन तीनों की तस्वीरें सेट से लीक हुई थी और सोशल मीडिया पर खूब चली। आपको बताते चलें कि रणबीर के पास इस वक्त दो दो फिल्में हैं। ब्रह्मास्त्र के साथ उनके पास दूसरी मूवी शमशेरा है। माना जा रहा है कि शमशेरा में रणबीर के साथ संजय दत्त और वाणी कपूर भी होंगे। इस फिल्म को अजय-अतुल की जोड़ी निर्देशित करेगी।
इसके अलावा रणबीर के पास एक और फिल्म आने वाली है। ये लव रंजन की कोई फिल्म है, जिसका नाम अभी सामने नहीं आया है। इस फिल्म में रणबीर और श्रद्धा की केमेस्ट्री नजर आएगी। ऐसा माना जा रहा है कि ये फिल्म 2021 में रीलीज होगी। .