7 साल के बच्चे ने सेंटा क्लॉज को लिखी चिट्ठी, गिफ्ट में माँगा ‘अच्छा पिता’, वजह रुला देगी
इन दिनों दुनियांभर में क्रिसमस के त्यौहार का माहोल हैं. जगह जगह सजावटे दिखाई दे रही हैं. कुछ लोग तो सेंटा क्लॉज की ड्रेस पहन गिफ्ट्स भी बाँट रहे हैं. क्रिसमस पर बच्चों को सेंटा क्लॉज का बड़ा क्रेज रहता हैं. कई लोग सेंटा से अपनी विश भी मांगते हैं. ऐसे में 7 साल के बच्चे ने सेंटा को ख़त लिखकर एक ऐसी विश मांग ली जिसे पढ़कर सभी भावुक हो गए. दरअसल इस बच्चे ने सेंटा से कहा कि उसे एक ‘अच्छा पिता’ चाहिए. जब आप ब्लैक नाम के इस बच्चे की लिखी चिट्ठी पढ़ोगे तो आपकी भी आँखें नम हो जाएगी. जानकारी के अनुसार 7 वर्षीय ब्लैक अपनी माँ के साथ शेल्टर होम में रहता हैं. ये एक प्रकार का घरेलू हिंसा आश्रय गृह हैं जो कि अमेरिका के टेक्सस में स्थित हैं. इस तरह के शेल्टर होम में घरेलु हिंसा के शिकार बच्चों को पनाह दी जाती हैं.
ब्लैक की माँ को अपने बेटे की सेंटा को लिखी ये भावु चिट्ठी उसके बैग में रखी मिली. अब यही चिट्ठी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. एनजीओ ‘सेफ हेवन ऑफ टैरेंट काउंटी’ ने इस ख़त को सोशल मीडिया पर साझा भी किया हैं. इस ख़त में बच्चा दुखी मन से सेंटा से कई गिफ्ट्स मांगता हैं जिसमे ‘एक बहुत अच्छे पिता’ भी शामिल हैं. तो चलिए इस बच्चे की लिखी चिट्ठी को विस्तार से पढ़ते हैं.
बच्चा सेंटा को ख़त में लिखता हैं “डिअर सेंटा, हमें अपना घर छोड़ना पड़ा था. डैड पागल थे. हमें ही सारे काम करने पड़ते थे. डैड को वो सबकुछ मिल जाता था जो उन्हें चाहिए. माँ ने कहा कि अब समय आ गया हैं हम यहाँ से चले जाए. वे कहती हैं हम ऐसी सेफ जगह जाएंगे जहाँ हमें डरने की जरूरत नहीं हैं. मैं बहुत नर्वस हूँ. दुसरे बच्चों से बात नहीं करना चाहता हूँ. क्या आप क्रिसमस पर आ रहे हो? हमारे पास यहाँ अपना कोई सामान नहीं हैं. क्या आप अपने साथ कुछ किताबें, डिशनरी, एक कंपास बॉक्स और घड़ी ला सकते हो? मुझे एक बहुत बहुत बहुत अच्छे पिता भी चाहिए. क्या आप ऐसा कर सकते हैं?”
एनजीओकी प्रेसिडेंट एमिली हैनकॉक बताती हैं कि हमारा एनजीओ शेल्टर होम में अक्सर बच्चों के बनाए आर्टवर्क शेयर करता रहता हैं. ऐसे में जब हमें इस बच्चे की लिखी चिट्ठी मिली तो हम सभी इमोशनल हो गए. हमने इस खत को कई लोगो के साथ शेयर किया और वे भी इसे पढ़कर भावुक हुए. आमतौर पर जब कोई बच्चा पहली बार शेल्टर होम में आता हैं तो उसके अंदर कई तरह के इमोशंस होते हैं. हालाँकि समय के साथ वो पहले से बेहतर महसूस करने लगता हैं.
वहीं एनजीओ के डायरेक्टर माइका थॉम्पसन ने कहा कि इस बार हम जिस तरह के डोनेशन मिल रहे हैं उससे आशा हैं कि ब्लैक की कई विश पूरी हो जाएगी. अभी तक हमें 10000 तोहफें मिल चुके हैं. हम इन्हें बच्चों में वितरित करेंगे. हम उम्मीद करते हैं कि इस उनके चेहरे खिल उठेंगे.
वैसे आप लोगो को इस बच्चे की लिखी चिट्ठी पढ़कर कैसा महसूस हुआ हमें कमेंट सेक्शन में जरूर लिखे.