Bollywood

सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर रश्मि ने कही जो बात सुनकर सलमान भी रह गए दंग, दिया ऐसा रिएक्शन

बिग बॉस का 13वा सीजन अभी तक टीआरपी के मामले में बाकि सभी सीजन की तुलना में सबसे आगे रहा हैं. इसकी वजह घर में रोज रोज की होने वाली हाई लेवल की लड़ाईयां हैं. घर में यदि सबसे ज्यादा आक्रामक कोई हैं वो सिद्धार्थ शुक्ला ही हैं. घर में कई ऐसी घटनाएं हो गई हैं जब सिद्धार्थ को हद से ज्यादा आक्रामक होते हुए देखा गया हैं. इस बात को लेकर सलमान भी उन्हें नसीहतें दे चुके हैं. हालाँकि सिद्धार्थ हैं कि अपनी हरकतों से बाज ही नहीं आते हैं. इसी कड़ी में हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला की रश्मि देसाई से बहुत ही जोरदर फाइट हुई. बस इसी लड़ाई के बीच में रश्मि ने गुस्से में सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर एक ऐसा बड़ा राज उजागर कर दिया कि खुद शो के होस्ट सलमान खान भी हैरान रह गए.

रश्मि और सिद्धार्थ की लड़ाई ने उस समय तूल पकड़ा जब सिद्धार्थ ने रश्मि को आसिम की नौकरानी बोला था. इसके बाद सिद्धार्थ ने रश्मि को ‘ऐसी लड़की हैं’ का ताना मारा था. ये बात को लेकर सिद्धार्थ बार बार रश्मि को चिढ़ा रहे थे. उन्होंने ये तक बोला कि रश्मि को उनके परिवार ने घर से निकाला था. इन सभी बातों से एक पॉइंट ऐसा आया जब रश्मि इतनी गुस्से में आ गई कि उन्होंने सिद्धार्थ के ऊपर गर्म चाय फेक दी. इस बार पर सिद्धार्थ और अरहान की हाथापाई भी हो गई.

इस दौरान रश्मि काफी गुस्से में नजर आई और सिद्धार्थ को खूब खरी खोटी सुनाने लगी. इसी सब के बीच रश्मि ने इस बात का भी खुलासा किया कि सिद्धार्थ एक नशेड़ी और ड्रग एडिक्टेड हैं. रश्मि के इस खुलासे के बाद लोगो को भी शक हो रहा हैं कि शायद इसी वजह से सिद्धार्थ हमेशा इतने आक्रामक रहते हैं. कुछ तो ये भी शक कर रहे हैं कि सिद्धार्थ घर से बाहर हॉस्पिटल टाइफाइड का इलाज करवाने नहीं बल्कि इसी एडिक्शन की वजह से कुछ ट्रीटमेंट लेने गए थे.

रश्मि शो में बोलती हैं “ये पागल हैं. ड्रग एडिक्टेड और नशेड़ी इंसान हैं. क्या 40 साल का कोई इंसान ऐसे बातें करते हैं?” रश्मि के इस खुलासे से खुद सलमान खान भी इतने हैरान हो गए कि उन्होंने रिएक्शन देते हुए कहा व्हाट (क्या)?”

रश्मि के इस खुलासे के बाद एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट कमाल आर खान ने ट्वीट कर कहा “आज रश्मि देसाई ने मानसिक रूप से बीमार सिद्धार्थ शुक्ला का खुलासा करते हुए बताया कि वो एक ड्रग एडिक्टेड हैं, नशेड़ी हैं. आ..थू..

वहीं बिग बॉस की विजेता रह चुकी गौहर खान ने भी सिद्धार्थ की आलोचना करते हुए ट्वीट किया “यदि ये टाइफाइड के बारे में हैं तो अच्छे से पेश आओ ना. दुनियां की सारी उर्जा लड़ाई में और गाली गलोच देने में लगा दी. नामी कब दिखोगे. मुझे बीमार लोगो से सांत्वना हैं पर ये आपके व्यवहार में नहीं दिखना चाहिए.


बता दे कि घर के ये हालात देख खुद सलमान खान भी सकते में आ गए थे. कई मीडिया रिपोर्ट्स का ये दावा हैं कि कलर्स टीवी ने सलमान खान को सिद्धार्थ की ज्यादा क्लास लेने से भी मना कर रखा था.

Back to top button