Bollywood

गुस्साई दीपिका पादुकोण ने फोटोग्राफर का छीना फोन, फिर क्या हुआ, देखिए वीडियो

बॉलीवुड से आए दिन कोई ना कोई खबरें आती रहती हैं। कभी सितारों के एयरपोर्ट पर ही झूमने की तो कभी इन सितारों का मीडिया पर बिगड़ जाना। इनका ऐसा करना हर जगह मशहूर हो जाता है लेकिन असल में ये ऐसा क्यों करती हैं इसके बारे में बहुत लोग जान पाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ बॉलीवुड की डिंपल गर्ल के साथ जब गुस्साई दीपिका पादुकोण ने फोटोग्राफर का छीना फोन, ये सारा वाक्या मीडिया के कैमरे में कैद होकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

गुस्साई दीपिका पादुकोण ने फोटोग्राफर का छीना फोन

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दीपिका अपनी आने वाली फिल्म छपाक के प्रमोशन में बिजी हैं और हाल ही में वे मुंबई में फिल्म का प्रमोशन करते नजर आईं। फोटोग्राफर्स से घिरी दीपिका को अचानक एक कैमरामैन का फोन कवर पसंद आ गया और इसके बाद दीपिका उनका फोन छीन लेती हैं और पूछती हैं कि क्या वे इसे इस्तेमाल कर सकती हैं। एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।


इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि दीपिका पादुकोण किस तरह से फोटोग्राफर के फोन कवर को देखकर लेने की कोशिश करती हैं। उन्हें फोटोग्राफर का फोन का कवर इतना पसंद आ गया कि उन्होंने फोन ही छीन लिया। दीपिका वीडियो में कह रही हैं, “आपका कवर दे दो ना, कवर दो ना, मैं यूस कर सकती हूं इसे” उनकी इस बात पर हंसते हुए फोटोग्राफर कहता है कि “ले लिजिए, आपके बर्थडे पर देता हूं 5 तारीख को।” इसके बाद दीपिका हंसकर मना कर देती हैं. एक्ट्रेस का ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।

अब अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण 5 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी और वहीं दीपिका की आने वाली फिल्म ‘छपाक’ 10 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म में दीपिका ऐसे गेटअप में नजर आएंगी जिससे उनके फैंस के होश उड़ जाएंगे। वैसे तो दीपिका अपनी एक्टिंह से हमेशा ही सबका दिल जीत लेती हैं लेकिन इस बार वे एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी पर आधारित होगा। फिल्म का ट्रेलर लाजवाब है और लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म को लीना यादव ने प्रोड्यूस किया है जबकि मेघना गुलजार ने इसका निर्देशन किया है। लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन की असली कहानी को पेश करते हुए, छपाक एक महिला की ताकत की कहानी है। फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ विक्रांत मैसी भी नजर आएंगे।

Back to top button