Jokes: टीचर ने बच्चों से कहा, टीचर- कल मैं सूरज पर लेक्चर दूंगी, कोई भी क्लास मिस नहीं करना
खुश रहना भी एक कला है. जिसने इस कला को सीख लिया वह जिंदगी की सभी मुश्किलें समझो जीत गया. खुश रहने से न सिर्फ आपका मन प्रसन्न रहता है बल्कि आप अपने आस-पास मौजूद लोगों को भी खुश रखते हैं. जिंदगी में गम तो आते-जाते रहते हैं लेकिन हर हाल में खुश रहने वाले को ही बाजीगर कहते हैं. लेकिन ऐसे में बड़ा सवाल यह होता है कि अब बेवजह हमेशा तो खुश नहीं रह सकते. ऐसे में हम आपके लिए खुश रहने और मुस्कुराने की एक छोटी सी वजह लेकर आये हैं. आजकल इंटरनेट और सोशल मीडिया पर ढेरों जोक्स वायरल होते हैं और यदि आप 5 मिनट के लिए भी इन्हें पढ़ लेते हैं तो हंसते-हंसते आपका बुरा हाल हो जाता है और फिर पूरा दिन बढ़िया जाता है, साथ ही माइंड भी फ्रेश रहता है. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं.
पहला दोस्त- क्या कर रहे हो भाई?
दूसरा दोस्त- खा रहा हूं भाई…!
पहला दोस्त- अकेले-अकेले…?
दूसरा दोस्त- अबे बीवी से ताने खा रहा हूं,
आजा तू भी खा ले…!!!
पत्नी- सुनो, आज कुछ अलग बात करो ना?
पति- क्या बोलुं?
पत्नी- जो भी मुझे देखकर तुम्हे याद आए..
पति- भूत-पिशाच निकट नहीं आवे,
महावीर जब नाम सुनावे…!!
टीचर ने क्लास में बच्चों से कहा…
टीचर- कल मैं सूरज पर लेक्चर दूंगी..
कोई भी क्लास मिस मत करना.
गोलू- लेकिन मैं नहीं आ पाऊंगा मैम.
.
.
टीचर- क्यों?
गोलू- मेरी मम्मी इतनी दूर जाने नहीं देगी.
पप्पू परेशान होकर बड़बड़ा रहा था…
बहुत साल पहले एक बाबा ने कहा था कि…
“भगवान तुझे इतना देगा कि संभाला नहीं जाएगा,
अब पता चला कि वो तो वजन की बात कर रहा था..”!!!
टीचर- रहीम का कोई भी एक दोहा सुनाओ…
पप्पू- सर मुझे नहीं आता
टीचर- तुम्हें जितना आता है, उतना ही
सुना दो…
पप्पू- कभी प्यासे को वाटर पिलाया नहीं,
बाद में क्वाटर पिलाने से क्या फायदा…
टीचर- बैठ जा, ड्यूटी के समय मन भटका रहा है…
बंटू- पंजाब में व्हाट्सअप पर ये मेसेज फैला है कि कर्फ्यू
लगने वाला है, पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, अपनी गाड़ियां फुल करा लो”
सारे लोग गाड़िया लेके लाईन में लग गए…
एक बूढ़ा आकर चिल्लाया…
बूढ़ा- अरे गधों, जब कर्फ्यू ही लग जाना है, तो गाड़ियां क्या अपने
घर में चलाओगे..फिर क्या..पम्प छोड़ कर ठेकों पर लाईन लग गई…
बाबूराव- ऐ राजू…आज मेरी कुत्ती ने अंडा दिया
राजू- ये कुत्ती कब से अंडा देने लगी…
बाबूराव- ये बाबूराव का स्टाईल है रे बाबा…
अपनी मुर्गी का नाम कुत्ती रखा है….
पहले मुझे लगता था कि रंग केवल सात तरह के होते हैं…
फिर एक दिन पत्नी के साथ नेलपॉलिश लेने चला गया.
तब जाकर समझ आया कि आलू और कटहल जैसा रंग भी होता है.
मैं अकेला ही निकला था जिंदगी का दही जमाने…
रास्ते में बूंदी जैसे दोस्त मिलते रहे और जिंदगी का
रायता बन गया.
पढ़ें- मजेदार जोक्स: पति ताना मारते हुए पत्नी से कहता है, पति- सेल्फ कंट्रोल करना तो कोई तुमसे सीखे
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह मजेदार आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.