सभी दुःख-कष्ट हर लेंगे चमत्कारी श्रीकृष्ण मंत्र, जीवन में रहेगा सुख ही सुख
दुःख और परेशानियाँ जैसे आज के जमाने में हर व्यक्ति की जिंदगी का अहम हिस्सा सा बन गए हैं. आज के दौर में कोई भी पूर्ण रूप से सुखी नहीं हैं. हर किसी की लाइफ में कुछ ना कुछ समस्यां बनी रहती हैं. ऐसे में इन दुखो को दूर भगाने या फिर कहे संकटों को हर लेने में भगवान श्रीकृष्ण हमारी सहायता कर सकते हैं. श्रीकृष्ण मंत्र का जाप करने से हर समस्या को दूर किया जा सकता हैं.
श्रीकृष्ण मंत्र – Bhagwan Krishna Mantra
कृष्णजी की महिमा से तो आप सभी भली भाँती अवगत हैं. शेषनाग से लड़ना हो या मामा कंस को सबक सिखाना श्रीकृष्ण की लीलाएं अद्भुत होती हैं. वह स्वयं भगवान विष्णु का ही एक रूप हैं. इस वजह से उनके पास असीम शक्तियां होती हैं. इसलिए यदि आप कुछ श्रीकृष्ण मंत्रों का जाप कर उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करे तो आपके जीवन से सभी दुःख दर्द समाप्त हो जाएंगे. आज हम आपको कृष्ण भगवान के 3 ख़ास मंत्र बताने जा रहे हैं. इन सभी का जाप करने के पूर्व आप एक सार्वजनिक मंत्र ‘ॐ श्री कृष्णाय शरणं मम‘ का जाप पहले जरूर कर ले.
पहला मंत्र
श्रीकृष्ण के इस मंत्र (Bhagwan Krishna Mantra) का जाप करते समय आप पवित्रता का ख़ासतौर पर ख्याल रखे. सबसे पहले स्नान कर ले और साफ़ सुथरे धुले हुए कपड़े पहन ले. इसके बाद कुश का आसान बिछा दे. अब सुबह और शाम को इस श्रीकृष्ण मंत्र का जाप 108 बार करे. इस मंत्र का उच्चारण करने से दुःख या परेशानी आपको छू भी नहीं पाएगी. यह मंत्र इस प्रकार हैं – ‘ॐ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने ।। प्रणतः क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः।।’
दूसरा मंत्र
यदि आपके ऊपर आया संकट बहुत बड़ा हैं और जाने का नाम ही नहीं ले रहा हैं तो यह श्रीकृष्ण मंत्र आपके काम का हैं. इस मंत्र का जाप (Bhagwan Krishna Mantra) करने के लिए आप सर्वप्रथम कृष्णजी के सामने माखन और मिश्री का प्रसाद चढ़ाए. साथ ही घी के दो दीपक प्रज्वलित करे. अब कृष्ण भगवान की आरती करे. इसके बाद शांत और स्वच्छ मन से इस मंत्र का जाप 51 बार करे. ऐसा करने से आपका बड़े से बड़ा संकट भी भाग जाएगा. यह मंत्र इस प्रकार हैं – ‘ॐ नमः भगवते वासुदेवाय कृष्णाय क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः।’
तीसरा मंत्र
यह श्रीकृष्ण मंत्र (Bhagwan Krishna Mantra) आप आते जाते या चलते फिरते कभी भी, कहीं भी और किसी भी प्रकार से जप सकते हैं. इसे कितनी बार जपना हैं यह भी आपके ऊपर ही निर्भर करता हैं. असल में यह मंत्र आपकी लाइफ में पॉजिटिविटी लाता हैं. आपका भाग्य इससे प्रबल होता हैं. दुःख अक्सर दूर रहते हैं. आप सही दिशा में कार्य करते हैं. साथ ही श्रीकृष्ण मंत्र आपको भगवान के करीब ले जाता हैं. इससे मोक्ष प्राप्ति का मार्ग तक खुल जाता हैं. आपकी सभी मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं. अतः इसे आप कंठस्त कर ले और आते जाते बोलते रहा करे. यह मंत्र इस प्रकार हैं – ‘हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण-कृष्ण हरे हरे। हरे राम हरे राम, राम-राम हरे हरे।’
यदि आप इन तीन मंत्रों का उच्चारण हमारे बताए तरीके से करते हैं तो आपकी लाइफ बड़ी सुखदायक बन सकती हैं. दुर्भाग्य और परेशानियाँ आपसे हमेशा दूर ही रहेगी. श्रीकृष्ण मंत्र आपका कृष्णजी से सीधा संपर्क साध देंगे.
यह भी पढ़ें : ओम नमो भगवते वासुदेवाय