Funny Jokes: पति बाथरूम में जाता है और रोमांटिक अंदाज़ में कहता है, पति- कहां रगड़ना है बताओ?
खुश रहना भी एक कला है. जिसने इस कला को सीख लिया वह जिंदगी की सभी मुश्किलें समझो जीत गया. खुश रहने से न सिर्फ आपका मन प्रसन्न रहता है बल्कि आप अपने आस-पास मौजूद लोगों को भी खुश रखते हैं. जिंदगी में गम तो आते-जाते रहते हैं लेकिन हर हाल में खुश रहने वाले को ही बाजीगर कहते हैं. लेकिन ऐसे में बड़ा सवाल यह होता है कि अब बेवजह हमेशा तो खुश नहीं रह सकते. ऐसे में हम आपके लिए खुश रहने और मुस्कुराने की एक छोटी सी वजह लेकर आये हैं. आजकल इंटरनेट और सोशल मीडिया पर ढेरों जोक्स वायरल होते हैं और यदि आप 5 मिनट के लिए भी इन्हें पढ़ लेते हैं तो हंसते-हंसते आपका बुरा हाल हो जाता है और फिर पूरा दिन बढ़िया जाता है, साथ ही माइंड भी फ्रेश रहता है. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं.
Joke 1
अकबर- बीरबल मुझे एक बात बताओ!
अपने स्टाफ में सबसे ज्यादा मेहनत
करने वाले इंसान को मैं कैसे पहचानोगे?
बीरबल- महाराज मैं अभी जाकर सभी को बुला लाता हूँ,
फिर आपको बताता हूँ!
बीरबल उसी समय सबको बुलाता है और
एक व्यक्ति का हाथ पकड़ के कहता है
महाराज यही है वो इंसान!!
अकबर- तुमने कैसे पहचाना इस महान व्यक्ति को?
बीरबल- महाराज! मैने इसका मोबाईल अभी चेक किया है,
इसके मोबाइल की बैटरी 98% है!!
Joke 2
जीजा और साली की बात चल रही थी…
तभी जीजा अपनी साली से सवाल करता है.
जीजा- अच्छा साली साहेबा ये बताओ कि रात और सुहागरात
में क्या अंतर होता है?
साली- असल बात बताऊँ तो सुहागरात में हमें केवल
अपने पति/पत्नी के साथ सोना होता है…
जबकि अन्य रातों में इस पर कोई पाबन्दी नहीं होती है…
साली की ये बात सुनकर अभी तक जीजा सदमे में हैं…
Joke 3
पति बाथरूम में जाता है और रोमांटिक अंदाज़ में कहता है..
पति- कहां रगड़ना है बताओ?
पत्नी- ज्यादा दिमाग मत चलाओ, मैंने कपड़ों में साबुन लगा
दिया है इन्हें अच्छे से रगड़ दो…
Joke 4
हिन्दी की टीचर बोली- कितने प्रकार के काल होते हैं और
उनके नाम क्या क्या हैं?
जोनी- पांच तरह के काल होते हैं, लोकल काल, एस टी डी काल,
ट्रंक काल, आई एस डी काल और सतश्रीअ काल
Joke 5
वाइफ की नजर से दुनिया को देखो…
दुनिया का सबसे परफेक्ट आदमी: उसका पापा।
दुनिया का सबसे दुखी आदमी: उसका भाई।
दुनिया का सबसे सुंदर आदमी: उसका बेटा।
दुनिया का सबसे किस्मत वाला आदमी: उसकी बहन का पति।
दुनिया का सबसे झूठा, कंजूस और वाहियात आदमी: यह भी लिखना पड़ेगा क्या…
Joke 6
एक लड़की की नए ऑफिस में नौकरी लग गयी…
मां- बेटी कैसा चल रहा है तेरा ऑफिस का काम?
लड़की- मां मैं बहुत जिम्मेदार हूं
मां- वो कैसे?
लड़की- ऑफिस में जब भी कोई काम बिगड़ता है तो सारे
लोग कहते हैं कि इसके लिए मैं ही जिम्मेदार हूं
Joke 7
पत्नी- अच्छा बताओ हम सभी लोग पानी क्यों पीते हैं?
पति- क्योंकि हम पानी को चबा नहीं सकते,
इसलिए उसको पीना पड़ता है
Joke 8
पत्नी- आजकल तुम घर जल्दी आ जाया करो..
हमारे मोहल्ले में बहुत चोरियां होने लगी हैं
पति- अब क्या चोरी हो गया
पत्नी- वहीं तोलिया जो हम शिमला के होटल से
चोरी करके लाये थे
पढ़ें- मजेदार जोक्स: पति ताना मारते हुए पत्नी से कहता है, पति- सेल्फ कंट्रोल करना तो कोई तुमसे सीखे
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार चुटकुले आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.