रत्न धारण करते समय ना करें ये गलतियां, जीवन पर पड़ सकता है बुरा असर
ऐसा माना जाता है कि रत्न धारण करने से जीवन में केवल शुभ फल ही मिलते हैं और ग्रहों के बुरे प्रभाव से रक्षा होती है। कई लोगों द्वारा रत्न को अंगूठी या लॉकेल में डालकर धारण किया जाता है। ज्योतिषियों के अनुसार रत्न धारण करना अच्छा होता है और इसे धारण करने से कई प्रकार की परेशानियां दूर हो जाती हैं। हालांकि गलत रत्न धारण करने से अशुभ फल मिलता है और जीवन में परेशानियां खत्म होने की जगह और बढ़ जाती हैं। इसलिए आप हमेशा अपनी कुंडली के आधार पर ही रत्न को धारण करें। वहीं रत्न धारण करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए वो इस प्रकार हैं।
रत्न धारण करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
- हर ग्रह से एक रत्न जुड़ा होता है और रत्न नौ प्रकार के होते हैं।
- रत्न को केवल सुबह के समय ही धारण करना चाहिए।
- 4, 9 और 14 तिथि रत्न धारण करने के लिए शुभ नहीं मानी जाती है। इसलिए इन तीनों तिथियों में रत्न को धारण ना करें। इसके अलावा अमावस्या, ग्रहण और संक्रान्ति के दिन रत्न धारण करने से बचें।
- जिस ग्रह का रत्न आप धारण कर रहे हैं। उस ग्रह से कौन सा दिन जुड़ा होता है उस दिन ही रत्न को धारण करें। जैसे सूर्य ग्रह से जुड़े रत्न को रविवार के दिन धारण करें। बुध ग्रह से जुड़े रत्न को बुधवार को धारण करें और इत्यादि।
- रत्न धारण करते समय सूर्य की ओर मुख होना चाहिए और रत्न को दोपहर से पहले ही धारण करना चाहिए।
किस धातु में रत्न धारण करें
मोती, मूंगा और उपरत्न को चांदी की धातु में धारण करें। जबकि महंगे रत्नों को सोने की धातु में धारण करना चाहिए। जिस रत्न को धारण करने वाले हैं वो रत्न एकदम साफ होना चाहिए और कन्हीं से भी टूटा नहीं होना चाहिए।
किस तरह से करें धारण
जिस रत्न को धारण करने जा रहे हैं उसे सबसे पहले गाय के कच्चे दूध में डाल दें। कुछ देर तक रत्न को दूध में ही रहने दें। दूध से रत्न को निकालकर उसे गंगा जल से साफ कर दें। इसके बाद अपने ईष्ट देवी की मूर्ति से पास रत्न को रख दें और कुछ देर बाद उसे धारण कर लें।
किस दिन करें कौन सा रत्न धारण
- चंद्र ग्रह से मोती रत्न जुड़ा हुआ है और इस रत्न को चांदी की अंगूठी में धारण करना चाहिए। सोमवार के दिन ये रत्न पहनना उत्तम होता है।
- मंगल ग्रह से मूंगा रत्न जुड़ा हुआ है। इसे सोने की अंगूठी में मंगलवार के दिन धारण करें। ये रत्न सूर्योदय से 1 घंटे बाद पहनना चाहिए।
- बुध ग्रह से पन्ना रत्न जुड़ा होता है और इसे प्लेटिनम या सोने की अंगूठी में बधुवार के दिन धारण करना चाहिए।
- गुरु ग्रह से पुखराज रत्न जुड़ा हुआ है। इस रत्न को सोने की अंगूठी में धारण करना चाहिए। इस रत्न को पुष्य योग के दौरान पहने।
- शुक्र ग्रह से हीरा रत्न जुड़ा होता है। इस रत्न को चांदी की अंगूठी में धारण करें। ये रत्न शुक्रवार के दिन पहने।
- शनि ग्रह को शांत रखने के लिए नीलम रत्न पहनें। इस रत्न को शनिवार को धारण करें। ये रत्न सोने की अंगूठी में लगाकर पहनने।
- राहु से गोमेद रत्न जुड़ा होता है। इस रत्न को बुधवार या शनिवार को धारण करना उत्तम होता है। इसे चांदी धातु में लगाकर पहनना चाहिए।