अभिषेक बच्चन ने अमिताभ बच्चन का जताया आभार, कहा- ‘मुझे तो एक्टिंग की ….’
अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और विद्याबालन जैसे सितारों से भरे फिल्म पा को 10 साल हो गए हैं। आर. बाल्की के निर्देशन में पा 2009 में रिलीज हुई थी। फिल्म की 10वीं सालगिरह पर अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक लेख लिखा है। इस नोट में उन्होंने आर. बाल्की समेत सभी सितारों का धन्यवाद किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर खुद अभिषेक बच्चन थे। इसलिए उन्होंने अपने पिता अमिताभ बच्चन का विशेष आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने उन पर विश्वास किया कि वे उनके पिता की भूमिका अदा कर सकते हैं और फिल्म को प्रोड्यूस कर सकते हैं।
अभिषेक ने पूरा लेटर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने अपने लेटर में क्या लिखा है।
पा! 10 साल हो गए हैं। पहली फिल्म जो मैंने प्रोड्यूस की थी। यह इस पागल दूरदर्शी के बिना संभव नहीं थी, जिसे आर. बाल्की कहते हैं। ज्यादातर लोग नहीं जानते कि मैं इस फिल्म में एक्टिंग नहीं करना चाहता था। क्योंकि अपनी भूमिका से आश्वस्त नहीं था। बाल्की और मैं एक ऐड शूट कर रहे थे। वे पूरा दिन मुझे मनाने की कोशिश करते रहे। कई घंटो की बहस के बाद आखिर मैंने उन्हें रोकने के लिए हां कह दिया। यह मजेदार और यादगार अनुभव बना। मुझे खुशी है कि उन्होंने मेरी क्षमताओं पर दृढ़ता से विश्वास रखा और लगातार मुझ पर दबाव बनाते रहे। उनका मुझमें दृढ़ विश्वास और इस जर्नी के जरिए मुझे राह दिखाने की क्षमता कुछ ऐसी है, जिसका कर्ज मैं कभी नहीं चुका पाऊंगा और उन्हें पर्याप्त रूप से धन्यवाद नहीं दे पाऊँगा। मुझे इस फिल्म पर बेहद गर्व है।
इस फिल्म को विंग कमांडर रमेश पुलापका (हमारे सीईओ), सुनील मनचंदा (मेरे प्रोडक्शन पार्टनर) और रिलायंस एंटरटेनमेंट की मदद, मार्गदर्शन, सहयोग और विश्वास के बगैर प्रोड्यूस करना संभव नहीं था। वे सभी इस फिल्म की रीढ़ की हड्डी थे। अमेजिंग क्रू मेंबर्स। ग्रेट पीसी सर और राजा सर के साथ शुरुआत। अनिल नायडू, सुनील बाबू, हमारी अमेजिंग मेकअप टीम, अमेजिंग एडी हितेंद्र घोष, कॉस्टयूम टीम और बाकी यूनिट। मेरे ऑरो के लिए। मेरे पा (अमिताभ बच्चन)। पहले अपने पिता की भूमिका के लिए अपने बेटे में भरोसा करने के लिए और फिर एक अमिताभ बच्चन फिल्म को प्रोड्यूस करने की अनुमति देने के लिए। विद्या (बालन), अरुंधती (नाग), परेश जी (रावल) और फिल्म की बाकी कास्ट को फ्लॉलेस और सपोर्टिव होने के लिए। मैं सभी का आभार मानता हूं (क्योंकि यकीनन मैंने आपके चेक्स पर हस्ताक्षर किए हैं)। और आखिर में फिल्म देखने और इसे सफल बनाने के लिए दर्शकों का आभार। हमेशा ऋणी रहूंगा।
पा की कहानी एक 12 साल के बच्चे की कहानी है, जो प्रोजेरिया से पीड़ित है। फिल्म में उस बच्चे का रोल अमिताभ बच्चन ने निभाया, जिसका नाम आरो था। प्रोजेरिया से पीड़ित होने की वजह से वह अपने उम्र से 5 गुना बड़ा दिखता है। ऑरो (अमिताभ बच्चन) के पिता का रोल अभिषेक बच्चन और माता का रोल विद्या बालन ने निभाया था।