Interesting

महिला मंत्री ने ‘मुझको राणा जी माफ करना’ गाने पर लगाए जबरदस्त ठुमके, Video देख लोग हैरान

डांस एक ऐसी चीज हैं जो सभी लोगो को करना पसंद होता हैं. जिन्हें करने में दिलचस्पी ना हो वो देखना तो पसंद करता ही हैं. बस यही वजह हैं कि आज के सोशल मीडिया के ज़माने में डांस विडियो भी बहुत वायरल होते हैं. मतलब यदि आप इंटरनेट खंगालोगे तो यहाँ आपको छोटे बच्चों से लेकर बड़े बूढ़े लोगो तक हर कोई डांस करता हुआ दिख जाएगा. आमतौर पर किसी के डांस करने से कोई मीडिया की हैडलाइन नहीं बनती हैं. हालाँकि जब कोई पार्टी का नेता या मंत्री डांस करने लगे तो जाहिर सी बात हैं वो चर्चा का विषय बन ही जाएगा. ऐसा ही कुछ मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी के साथ भी हुआ हैं. दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक विडियो बड़ा ही तेज़ी से वायरल हो रहा हैं. इस विडियो में कांग्रेस मंत्री इमरती देवी एक समारोह में डांस करती नज़र आ रही हैं.

इमरती देवी ने ये डांस फेमस बॉलीवुड फिल्म ‘करण और अर्जुन’ के गाने ‘मुझको राणा जी माफ करना’ पर किया हैं. इमरती देवी के साथ विडियो में आसपास कुछ महिलाएं भी दिखाई दे रही हैं. जानकारी के मुताबिक इमरती देवी ने ये नाच डबरा विधानसभा क्षेत्र में हो रहे एक शादी समारोह के दौरान किया था. अब आलम ये हैं कि उनका डांस विडियो फेसबुक से लेकर ट्विटर तक हर जगह वायरल हुए जा रहा हैं. ऐसे में विपक्ष पार्टी भाजपा के नेता भी इस पर तंज कसते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस बात के तूल पकड़ने के बाद खुद कांग्रेस को अपनी महिला मंत्री के बचाव में आने के लिए बोलना पढ़ गया.

कांग्रेस ने अपनी तरफ से बचाव करते हुए कहा कि “किसी के नांचने में क्या बुराई हैं?” उधर सोशल मीडिया पर भी लोग इमरती देवी के डांस को बड़ा एन्जॉय कर रहे हैं. जहाँ एक तरफ कुछ लोग उनके डांस की तारीफ़ कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर लोगो को एक मंत्री का डांस करना हजम नहीं हो रहा हैं. ऐसे में कांग्रेस ने सभी से यही कहा कि डांस करने में कुछ गलत नहीं हैं. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये कोई पहली बार नहीं हैं कि इमरती देवी मीडिया की हेडलाइंस का हिस्सा बनी हैं. इसके पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर वे अपने एक भाषण को लेकर बहुत चर्चा में रही थी.

इसके अतिरिक्त इमरती देवीके कई ऐसे विडियो भी हैं जो आज से पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. इनमे से एक विडियो ऐसा था जिसमे वे यह कहते हुए दिखाई देती हैं कि डॉक्टर का ट्रांसफर नहीं कराएंगे, इसमें पैसा लगता है. इसलिए उसे सस्पेंड ही कर देते हैं. ये डॉक्टर वाला विडियो 24 सितंबर का हैं. उस दौरान इमरती देवी डबरा स्थित हॉस्पिटल का निरीक्षण करने पहुंची थी. बरहाल तो आप कांग्रेस की इमारती देवी को ‘मुझको राणा जी माफ करना’ गाने पर थिरकते हुए देखिये और आनंद उठाइए.

वैसे इस डांस विडियो को देख आपकी क्या राय हैं? क्या इमारती देवी के इस तरह डांस करने में कोई बुराई हैं? अपने विचार कमेंट सेक्शन में जरूर दे.

Back to top button