Jokes

मजेदार चुटकुले: छात्र- सर जी, मैंने जो काम नहीं किया..क्या आप उसकी मुझे सजा देंगे?

खुश रहना भी एक कला है. जिसने इस कला को सीख लिया वह जिंदगी की सभी मुश्किलें समझो जीत गया. खुश रहने से न सिर्फ आपका मन प्रसन्न रहता है बल्कि आप अपने आस-पास मौजूद लोगों को भी खुश रखते हैं. जिंदगी में गम तो आते-जाते रहते हैं लेकिन हर हाल में खुश रहने वाले को ही बाजीगर कहते हैं. लेकिन ऐसे में बड़ा सवाल यह होता है कि अब बेवजह हमेशा तो खुश नहीं रह सकते. ऐसे में हम आपके लिए खुश रहने और मुस्कुराने की एक छोटी सी वजह लेकर आये हैं. आजकल इंटरनेट और सोशल मीडिया पर ढेरों जोक्स वायरल होते हैं और यदि आप 5 मिनट के लिए भी इन्हें पढ़ लेते हैं तो हंसते-हंसते आपका बुरा हाल हो जाता है और फिर पूरा दिन बढ़िया जाता है, साथ ही माइंड भी फ्रेश रहता है. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं.

छात्र बड़ी मासूमियत से अपने टीचर से बोलता है…

छात्र- सर जी..!!

टीचर- हां बोलो

छात्र- सर जी, मैंने जो काम नहीं किया..क्या आप

उसकी मुझे सजा देंगे..?

टीचर- नहीं, बिल्कुल नहीं!

छात्र- मैंने आज होमवर्क नहीं किया..

 

मोटू- यार पतलू, मेरा कल से पेट खराब है..

पतलू- फिर क्या किया..

मोटू- डॉक्टर के पास गया तो दवा देकर बोला

 

होटल में खाना न खाया करो..

पतलू- तो अब कहां खाओगे..?

मोटू- अब वहां से पैक कराकर घर ले आया करूंगा..

मोटू- भाई तुम्हारे हाथ पैर कैसे टूट गए?

पतलू- लड़की का फोन रिचार्ज कराने के चक्कर में

मोटू- क्यों भाई?

यह भी पढ़ें – Double Meaning Jokes

 

रिचार्ज के पैसे नहीं दिए क्या?

पतलू- अरे भाई जिस दुकान पे रिचार्ज कराने गया,

वो दुकानदार लड़की का भाई निकला

 

टीचर- पता न है क्लास में किसी से लड़ाई झगड़ा

नहीं करना चाहिए…?

डब्बू- क्योंकि, पता नहीं एग्जाम में कब किसके

पीछे बैठना पड़ जाए….

पप्पू कार धो रहा था तभी पास से एक आंटी गुजरीं..

आंटी- कार धो रहे हो क्या..?

पप्पू (व्यंग में)- नहीं कार को पानी पिला रहा हूं,

शायद बड़ी होकर बस बन जाए…

 

सर्वश्रेष्ठ योगासन: पत्नी कुछ कहे तो गर्दन दो बार ऊपर नीचे करें

फायदे: इससे आपका जीवन खुशहाल रहेगा।

ध्यान दें: भूल से गर्दन दाएं-बाएं न करें, यह जानलेवा हो सकता है..

आईने के आगे खड़ी पत्नी ने अपने पतिदेव से पूछा…

पत्नी- क्या मैं बहुत मोटी लग रही हूं?

पति ने सोचा और बेकार के झगड़े से बचने के लिए कहा…

पति- बिल्कुल भी नहीं !!!

पत्नी ने खुश होकर रोमांटिक होकर कहा…

 

पत्नी- ठीक है फिर मुझे अपनी बाहों में उठा कर

फ्रिज तक ले चलो. मैं आइसक्रीम खाऊंगी!

स्थिति को बेकाबू होते देख पति ने कहा…

पति- रुकजा…मैं फ्रिज ही ले आता हूं!

 

पप्पू- मां सारे खिलौने बेड के नीचे छिपा दो…

पप्पू की मां- क्यों..?

पप्पू- क्योंकि मेरा दोस्त डब्बू आ रहा है..

पप्पू की मां- डब्बू खिलौने चुरा लेगा क्या…?

पप्पू- नहीं, वह अपने पहचान लेगा..

बबलू- मेरा घर के किसी काम को करने का मन नहीं करता..

चाहे वो जितना जरुरी हो. मुझे बताएं समस्या क्‍या है?

डॉक्टर- आप आलसी हैं

बबलू- अब इसी को मेडिकल टर्म में बताइए,

ताकि मैं इसे अपनी बीवी को बता सकूं

पढ़ें- जोक्स: पत्नी- हमारा पड़ोसी रोज अपनी बीवी को किस करके ऑफिस जाता है लेकिन आप कभी नहीं करते…क्यों?

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको ये मजेदार जोक्स पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button