31 साल की हुई यामी गौतम, तस्वीरों में देखे बचपन से लेकर अब तक कितनी बदल गई
बॉलीवुड की बबली और फेयर गर्ल यामी गौतम का आज जन्मदिन हैं. 28 नवंबर 1988 को बिलासपुर में जन्मी यामी आज पुरे 31 साल की हो गई हैं. हाल ही में यामी की ‘बाला’ फिल्म रिलीज हुई हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं. इसने 100 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई अभी तक कर ली हैं. यामी ने चंडीगढ़ से लॉ की पढ़ाई की हैं. हालाँकि वो किसी तरह मनोरंजन की दुनियां में आ गई. शुरुआत में उन्होंने मॉडलिंग और विज्ञापन किए. इसके बाद कुछ टीवी सीरियल भी करे. फिल्मों में यामी को सबसे बड़ा ब्रेक ‘विकी डोनर’ फिल्म से मिला. यामी की ये पहली बॉलीवुड फिल्म थी जो हिट भी हुई और दर्शकों को बहुत पसंद भी आई. बस इसके बाद यामी को और भी कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे.
आज यामी के जन्मदिन पर हम आपको उनके बचपन की कुछ अनदेखी और क्यूट तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं. इन तस्वीरों के माध्यम से आप यामी के पैदा होने से लेकर अब तक का सफ़र देख सकते हैं. सोशल मीडिया पर यामी की ये तस्वीरें बड़ी पसंद भी की जा रही हैं. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यामी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वहां उनके फॉलोवार्स की संख्या लाखों में हैं.
ई-टाइम्स से बातचीत के दौरान यामी ने अपने बर्थडे प्लान का भी एलान किया था. यामी ने कहा था कि मैं अपने जन्मदिन को लेकर काफी उत्साहित हूँ. मुझे जन्मदिन सेलिब्रेट करना अच्छा लगता हैं. मैं अपने घर चंडीगढ़ भी जा रही हूँ. बता दे कि यामी की फैमिली चंडीगढ़ में रहती हैं. ऐसे में अपने जन्मदिन पर वो परिवार के साथ जश्न मानना चाहती हैं.
वर्कफ्रंट की बात करे तो यामी की अगली फिल्म ‘गिन्नी वेड्स सनी’ हैं. इस फिल्म में उनके अपोजिट विक्रांत मेसी नज़र आएँगे. लोग यामी को फिल्मों में देखना बहुत पसंद करते हैं. उन्होंने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फ़िल्में दी हैं. लव एंगल की बात करे तो उनका नाम बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट के साथ भी जुड़ चूका हैं.
यामी अक्सर सामजिक मुद्दों पर भी अपनी राय रखती रहती हैं. उन्हें आर्गेनिक खेती करना भी पसंद हैं. वे इसे बढ़ावा देना चाहती हैं. उनकी हिमाचल प्रदेश में एक जमीन भी हैं. इस ग्रीन हाउस में वे आर्गेनिक खेती करती हैं.
यामी फिटनेस का भी पूरा ध्यान रहती हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिट रहने के लिए आपको जिम जाना जरूरी नहीं हैं. आप खुले में व्यायाम कर के भी खुद को फिट रख सकते हैं. व्यायाम के साथ आपको अपने खान पान यानी कि डाईट पर विशेष ध्यान देना चाहिए. फिट रहने में 10 प्रतिशत योगदान व्यायाम का जबकि 90 प्रतिसत आपके खाने पिने का होता हैं.
यामी को चाय पिने का बड़ा शौक हैं. वे हमेशा अपनी पसंद की चाय ही पीती हैं. इसलिए वो जब भी विदेश जाती हैं तो अपने साथ चाय की एक किट जरूर ले जाती हैं. इसके अलावा यामी को घर को सजाना और गाने सुनना भी बहुत पसंद हैं.
वैसे आप लोगो को यामी की बचपन की ये तस्वीरें कैसी लगी हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताए.