गरीब बाप ने हेलिकॉप्टर से कराई बेटी की बिदाई, बेटी ने जाते हुए कही ऐसी बात की सब की आँखें हुई नम
सभी लडकियां बचपन से ही ये सपना देखती हैं की उनकी शादी किसी राजकुमार के साथ हो. सफ़ेद घोड़े पर बैठा एक राजकुमार आये और उन्हें अपने साथ विदा करवाकर ले जाये. सभी लड़कियों के मन में ये ख्वाहिश होती की उनकी शादी और विदाई अनोखे तरीके से हो. पर समय के साथ साथ लोगों की सोच और सपनो में भी ज़बरदस्त बदलाव आया है. अब लडकियां एरोप्लेन और हेलीकॉप्टर का सपना देखती हैं. आज हम आपको एक ऐसी दुल्हन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके दूल्हे ने उसकी विदाई बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में करवाई. दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर में विदा कराकर ले गया.
सबसे दिलचस्प बात यह है कि जब इनकी शादी की बात चल रही थी तभी यह बात भी तय हो गयी थी की शादी के बाद लड़की की विदाई हेलीकॉप्टर से कराई जाएगी. हेलीकॉप्टर से विदाई कराने की बात फ़ाइनल होने पर ही इनकी शादी की बात आगे बढ़ी. मतलब शादी तय होने से पहले ही विदाई कैसे होगी फाइनल हो गया था. यह घटना झुंझुनू जिले के चिड़ावा कस्बे के नजदीकी गांव अजीतपुरा की है. अजीतपुरा जैसे छोटे से कसबे में रहने वाली रीना की विदाई हेलीकॉप्टर से हुई. उसका दूल्हा उसे अजीतपुरा से सुल्ताना तक हेलीकॉप्टर से विदा करवा कर ले गया.
रीना के पिता का नाम महेंद्र सिंह है. अजीतपुरा में रहने वाले महेंद्र सिंह ने अपनी बेटी कंचन का सपना पूरा करने के लिए 16 लाख रुपए खर्च किए. महेंद्र सिंह बताते हैं कि उनकी बेटी अक्सर उनसे कहती थी की वह हेलीकॉप्टर में बैठकर ही अपने ससुराल जाएगी. अपनी बेटी के इस सपने को महेंद्र ने कभी भी अनदेखा नहीं किया और हमेशा उसके सपने को पूरा करने के बारे में सोचते रहे. महेंद्र ने 1 साल पहले ही यह निश्चित कर लिया था कि वह अपनी बेटी की विदाई हेलीकॉप्टर से ही करेंगे और अपनी बेटी के सपने को पूरा करेंगे. पर उन्होंने यह बात अपने परिवार में किसी को भी नहीं बताई थी.
जब शादी में केवल 2 महीने बचे थे तब महेंद्र ने हेलीकाप्टर से विदाई वाली बात को फैमिली के साथ शेयर किया. पहले तो उनकी बात सुनकर सभी को बहुत हैरानी हुई पर बाद में उनके परिवार के सभी लोगों ने उनकी बात मान ली. महेंद्र सिंह की बेटी रीना उर्फ़ कंचन की शादी सुल्ताना में रहने वाले हवा सिंह पुत्र संदीप लाम्बा के साथ हुई है. शादी के बाद रीना हेलीकॉप्टर में बैठकर अपने ससुराल विदा हुई. हेलीकॉप्टर में बैठे इस अनोखे दूल्हा दुल्हन की जोड़ी को देखने के लिए अजीतपुरा में सुबह से ही बड़ी संख्या में गांव के सरकारी स्कूल के आगे बनाए गए हेलीपैड के आसपास भीड़ जमा थी. आस पास के गाँव के सभी लोग इस अनोखी विदाई को देखने के लिए आये थे. हम आपको बता दें कि रीना झुंझुनू मोररका कॉलेज से पढ़ रही हैं. जबकि रीना के पति संदीप कुमार नासिक में रेलवे स्टेशन मार्ग मास्टर के पद पर नियुक्त हैं.