सोना महापात्रा ने की स्मृति ईरानी से अनु मालिक की कंप्लेन, शाम होते ही इंडियन आइडल से बाहर हुए
सोना महापात्रा ने केंद्रीय महिला और बाल विकास और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी को एक ओपन पत्र लिखकर अनु मलिक के मामले में याचिका दाखिल की थी. स्मृति ईरानी ने मंगलवार के दिन कहा था कि उनका मंत्रालय इंडिया में सभी यौन अपराधियों की डिजिटल लिस्ट तैयार कर रहा है. जिससे नियुक्तकर्ताओं को जब कभी आवश्यकता हो तो वह कर्मचारियों की पृष्ठभूमि कि आसानी से जांच कर सके. सोना महापात्रा ने यह लेटर गुरुवार के दिन दोपहर के वक्त लिखा था. इस पत्र के मिलने के बाद शाम होने तक यह खबर सुर्खियों में आ गई कि अनु मलिक को इंडियन आईडल 11 से बाहर कर दिया गया है.
स्मृति ईरानी के तुरंत एक्शन लेने पर सोना ने उन्हें धन्यवाद करते हुए ऐसे संस्थान को लेकर प्रश्न किया है जो यौन उत्पीड़न के आरोपियों को काम दे रहे हैं. सोना ने अपने पत्र में लिखा “प्रिय स्मृति ईरानी जी, मैं यौन अपराधियों को पकड़ने की इस पहल के लिए आपको शुक्रिया कहती हूं, पर ऐसे संगठनों के बारे में क्या कहेंगे जो ऐसे मामले सामने आने के बावजूद उन्हें काम पर रखते हैं. सोनी टीवी ने कई बार अनु मलिक के खिलाफ कई महिलाओं और लड़कियों की गवाही को अनदेखा करके उन्हें नेशनल टेलीविजन पर इंडियन आइडल के यंगस्टर्स के प्रोग्राम के लिए जज नियुक्त किया है. क्या यौन उत्पीड़न और हमले की स्टोरी बताने वाली महिलाओं की आवाज का कोई महत्व नहीं है. क्या सोनी टीवी इस मामले के लिए ज़िम्मेदार नहीं है”
अपने पत्र में सोना महापात्रा आगे लिखती हैं “हमारी संस्कृति हर त्यौहार में बुराई पर अच्छाई की विजय का जश्न मनाती है. दुर्गापूजा, महिषासुरमर्दिनि, दशहरे में राम और रावण, होली में भक्त प्रहलाद और होलिका और ऐसे ही दूसरे बहुत सारे त्योहारों में यह सभी बातें देखने को मिलती हैं. यह सभी त्योहार समाज को एक प्रतीकात्मक संदेश देते हैं और हमें सकारात्मक ऊर्जा और आशा से भर देते हैं. मुझे ऐसा लगता है कि परिवर्तन को जमीनी स्तर पर एक व्यवस्थित तरीके से चलाना चाहिए. अनु मलिक जैसे सेक्सुअल हैरेसमेंट के अपराधी को काम दे कर सक्षम करने और जश्न मनाने से यौन उत्पीड़न को बढ़ावा मिलता है जो हमारे समाज के लिए बहुत खतरनाक हो सकता है.
यह चीजें उन लोगों को भी बढ़ावा देती हैं जिनके पास कुछ भी करने की स्वतंत्रता है. सिर्फ इसलिए कि कभी भी किसी व्यक्ति ने उनके खिलाफ कोई आवाज नहीं उठाई है. मैं आपसे निवेदन करती हूं कि कृपया बच्चों और महिलाओं की दबी हुई आवाज और गरिमा का घोर उल्लंघन करने वाले इस व्यक्ति की जांच करें” रिपोर्ट के अनुसार अनु मलिक अब सोनी टीवी पर आने वाले सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल से बाहर किए जा चुके हैं. इंडियन आइडल में अब अनु मलिक की जगह कौन लेने वाला है अभी तक इसकी कोई पुख्ता खबर नहीं आई है.
हम आपको बता दें कि अनु मलिक पर लगे आरोपों के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोनी टीवी को नोटिस भेजा था. इस नोटिस के पिक्चर भी राष्ट्रीय महिला आयोग के अधिकारी टि्वटर हैंडल पर शेयर की गई है. इस पूरे मामले पर बात करने करते हुए अनु मलिक ने बताया कि वह इंडियन आईडल किसी दबाव में नहीं बल्कि अपनी इच्छा से छोड़ रहे हैं. अनु मलिक बताते हैं कि मैंने अपनी मर्जी से इंडियन आईडल छोड़ने का फैसला लिया है. मैं इस शो से 3 हफ्ते का ब्रेक लेना चाहता हूं और अपने नाम को पूरी तरह से साफ करने के बाद ही इसमें वापस आऊंगा.