विधानसभा 2017 – उत्तर प्रदेश में भाजपा की लहर नहीं, सुनामी है, बनेगी पूर्ण बहुमत की सरकार!
गोरखपुर – बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज यूपी के गोरखपुर में एक रैली को संबंधित करते हुए कहा की इस बार यहां बीजेपी की ‘सुनामी’ आने वाली है। यूपी का चुनाव देश की राजनीति में बहुत बड़ा बदलाव लाने जा रहा है। संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में भाजपा की लहर नहीं बल्कि सुनामी आने वाली है और उत्तर प्रदेश का चुनाव देश की राजनीति में बहुत बडा बदलाव लाने जा रहा है।’ शाह ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव पूर्वांचल की ओर बढ रहा है, ऐसा लग रहा है कि भाजपा की लहर नहीं बल्कि सुनामी आने वाली है। Amit shah rally in upsb.
यूपी चुनाव लाएगा देश की राजनीति में बड़ा बदलाव –
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि इस बार का विधानसभा चुनाव देश की राजनीति में बहुत बड़ा बदलाव लाने जा रहा है। शाह ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जब चुनाव शुरू हुआ था, तब ऐसा लग रहा था कि यहां भाजपा की लहर है लेकिन पूर्वांचल का चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा, तो ऐसे लगने लगा है कि भाजपा की लहर नहीं बल्कि सुनामी आने वाली है। शाह ने उत्तर प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था पर कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकार्डस ब्यूरो के आंकडों पर नजर डालें तो अपराधों के मामले में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर है। किसान, गरीब, महिला या व्यापारी, सभी वर्ग असुरक्षित हैं।
सपा और कांग्रेस का गठबंधन है ‘अपवित्र’ –
पीएम मोदी की तरह ही अमित शाह ने भी सपा और कांग्रेस के गठबंधन पर निशाना साधते हुए इसे ‘अपवित्र’ कहा। उन्होंने कहा, ‘सपा-कांग्रेस का गठबंधन दो दलों और विचारधाराओं का गठबंधन नहीं है बल्कि ये अपवित्र गठबंधन है।’ इस गठबंधन से एक बात साफ हो गई है कि अखिलेश यादव ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। अगर खुद के काम पर विश्वास होता कि अपने पांच साल के कार्यकाल के बूते वह फिर से सत्ता में आने के लिए अकेले चुनाव लड़ते। अखिलेश ने खनन माफिया और गैगरेप के आरोपी गायत्री प्रजापति को फिर से टिकट देकर साबित कर दिया है कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए उनमें इच्छाशक्ति का अभाव है।