गणेशजी के ये 3 उपाय हर परेशानी जड़ से मिटा देंगे, जाने इन्हें करने का सही तरीका
गणेशजी के पास बहुत सी शक्तियां होती हैं. ये शक्ति आपके दुखों को पलभर में समाप्त भी कर सकती हैं. हालाँकि गणेशजी की कृपा पाना इतना आसान भी नहीं होता हैं. यदि आपको उनका आशीर्वाद चाहिए तो कुछ विशेष काम करने होते हैं. आज हम आपको तीन ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जो आपके जीवन की लगभग हर तरह की समस्याएं ख़त्म कर देंगे. इन्हें करने के बाद आपकी जिंदगी में कई अच्छे बदलाव होंगे. तो चलिए बिना किसी देरी के जान लेते हैं कि आपको क्या करना होगा.
पहला उपाय – मनोकामना पूर्ति के लिए
यदि आपके दिल में कोई इच्छा हैं जिसे आप पूरी होते हुए देखना चाहते हैं तो ये उपाय आपके लिए हैं. इ सुपाय के तहत आप बुधवार के दिन गणेशजी को घी के दो दीपक लगाए. इसके बाद गणेशजी की आरती करे. अब गणेशजी के चरणों में गेंदे का फूल अर्पित करे. इस फूल को गणेशजी के पास 24 घंटे के लिए रहने दे. अब इसी फूल को पानी की बाल्टी में डुबो तक इससे अपने बदन पर जल का छिड़काव करे. इस दौरान आपको अपनी मनोकामना के बारे में मन में सोचना हैं. इसके बाद इस फूल को पीपल के पेड़ के नीचे गाड़ दे. ऐसा लगातार 3 बुधवार तक करे. आपकी हर मनोकामना जल्द पूर्ण हो जाएगी.
दूसरा उपाय – मुसीबत का खात्मा करने के लिए
यदि आप किसी परेशानी या दुःख से पीड़ित हैं और उससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो ये उपाय आपके लिए हैं. इस उपाय को करने के लिए आप एक पूजा का धागा ले. इस धागे को तीन बारबार हिस्सों में काट ले. अब सभी हिस्सों को गणेशजी के चरणों में रखे और उनका पूजन करे. इसके बाद गणेशजी को अपनी परेशानी बताए और दुःख दूर करने की विनती करे. इसके बाद पहला धागा अपने हाथ पर बाँध ले. यदि आप ये उपाय किसी ओर की परेशानी दूर करने के लिए कर रहे हैं तो धागा उसके हाथ पर बांधा जाएगा. दुसरे धागे को आप किसी गणेश मंदिर में जाकर रख दे या कहीं बाँध दे. वहीं तीसरा धागा आपको केले के पेड़ या पौधे पर बांधना हैं. इस उपाय से आपकी जिंदगी से सभी परेशानियां समाप्त हो जाएगी.
तीसरा उपाय – अच्छे भाग्य के लिए
यदि आप अपनी किस्मत अच्छी और प्रबल बनाना चाहते हैं तो ये उपाय आपके काम का हैं. सबसे पहले आप घर में मोदक का प्रसाद बनाए. घर नहीं बना सकते तो बाजार से भी ला सकते हैं. अब इन मोदकों को गणपति बप्पा के सामने भोग के रूप में रखे. इसके बाद गणेश पूजन एवं आरती करे. अब सबसे पहला मोदक का प्रसाद किसी जानवर जैसे गाय, बंदर या हाथी को खिलाए. इसके बाद दूसरा प्रसाद वो व्यक्ति ग्रहण करे जिसे अपना भाग्य प्रबल करना हैं. इस मोदक को खाने के बाद आपका व्रत शुरू हो जाएगा. यानी आप उस दिन अन्न का सेवन नहीं करेंगे. बस पानी और फल खा सकेंगे. ये उपाय आपकी फूटी किस्मत भी चमका देगा.
यदि आपको ये उपाय पसंद आए तो इन्हें दूसरों के साथ जरूर शेयर करे, ताकि वे भी इसका लाभ ले सके.