खुल गयी बिग बॉस के घर की पोल, क्या कंटेस्टेंट रखते हैं मोबाइल और घर में होते हैं पार्लर
बिग बॉस 13 सीजन को शुरू हुए एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है. इस बार शो में सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, देबोलीना भट्टाचार्जी, माहिरा शर्मा जैसे जाने-माने सितारे आये हैं. वहीं, हाल ही में कुछ वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की भी घर में एंट्री हुई है. बिग बॉस के घर में रोमांस, प्यार, लड़ाई, झगड़ा, इमोशन, सब देखने को मिलता है. ऐसे में कुछ लोग यह जानने को उत्सुक रहते हैं कि घर में घटने वाली घटनाएं क्या वास्तव में असली होती हैं या महज एक स्क्रिप्ट के मुताबिक लोगों को चलना पड़ता है. कई लोग तो यह भी कहते हैं कि बिग बॉस स्क्रिप्टेड होता है. ऐसे में घर की सदस्य रह चुकी शेफाली बग्गा ने कुछ हैरान कर देने वाले खुलासे किये हैं. उन्होंने घर के बारे में कुछ ऐसी बातें बताई हैं जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे. शेफाली ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर शो से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए हैं. हालांकि, कुछ टाइम पहले वह घर से बेघर हो चुकी हैं.
क्या बिग बॉस एक स्क्रिप्टेड शो है?
शेफाली ने कहा, “ऐसा नहीं है. बिग बॉस के घर के अंदर जो होता है वो ही बाहर दिखता है. ऐसा नहीं है कि वो हमसे कह कर कुछ करवा रहे हैं. शो स्क्रिप्टड नहीं होता है, लेकिन एडिटेड होता है. क्योंकि 24 घंटे में बहुत कुछ होता है कि जो रेलिवेंट होता है वो ही दिखाया जाता है”.
क्या बिग बॉस के कंटेस्टेंट को कोड नेम से बुलाया जाता है?
शेफाली ने बताया कि, “बिग बॉस के घर के सभी कंटेस्टेंट को कोड नेम से बुलाया जाता है, ताकि किसी को पता ना चले. मुझे खबरी कोड नेम दिया गया था. देवोलीना को बहुरानी, रश्मि को देसी कुड़ी, शहनाज का गीत. ऐसे ही सभी को कोडनेम दिए गए थे. कोड नेम इसलिए दिए जाते हैं, ताकि किसी को शो शुरू होने से पहले ये पता ना चले कि कौन शो में एंट्री कर रहा है. हमारे सूटकेस पर भी कोड नेम लिखे जाते हैं”.
क्या बिग बॉस के अंदर फोन अलाउड है?
शेफाली ने कहा, “नहीं, बिल्कुल नहीं. बिग बॉस के घर के अंदर जाने से पहले ही फोन ले लिया जाता है. पैरेंट्स भी कॉन्टेक्ट नहीं हो पाते हैं. स्टेज परफॉर्मेंस से पहले ही फोन ले लिया जाता है”.
क्या बिग बॉस के घर में पार्लर है?
शेफाली बग्गा ने कहा, “घर के अंदर पार्लर नहीं है. खुद ही तैयार होना पड़ता है. सारे कंटेस्टेंट खुद तैयार होने में एक्सपर्ट हैं. शो में सभी एक-दूसरे की हेल्प भी कर देते हैं. आईब्रोज-अपरलिप्स या वैक्सिंग कुछ भी हो सभी एक-दूसरे की मदद करते हैं. हम सारा सामान घर के अंदर लेकर जाते हैं. हेयरस्टाइल से लेकर मेकअप तक खुद ही तैयार होना पड़ता है”.
बिग बॉस के घर में चोरी होती है?
शेफाली ने बताया, “बिग बॉस के घर के अंदर चोरी होती है. बहुत चोरी होती है, लेकिन खाने की. जैसे पारस चॉकलेट्स लेकर आया था, तो हमने वो चुरा ली थी और बाद में हमने खाई. खाने की बहुत ज्यादा कमी भी रहती है, लिमिटेड राशन होता है इसलिए खाने की चोरी होती है”.
पढ़ें- बिग बॉस 13 की सबसे खूबसूरत कंटेस्टेंट है ये मॉडल-एक्ट्रेस, कहलाती हैं पंजाब की ऐश्वर्या राय
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.