Funny Jokes: सोनू स्कूल में गधा ले आया, फिर टीचर से जो कहा वो सुन हंस-हंस के पेट दुखने लगेगा
लाइफ में सीरियस रहने का कोई फायदा ही नहीं हैं. हम अक्सर कुछ लोगो को देखते हैं कि वो हर सिचुएशन में टेंशन में ही दिखाई देते हैं. उनकी लाइफ से फन नाम की चीज गायब सी रहती है. हंसी मजाक वे नहीं करते हैं. पर ऐसी लाइफ जीने का भी क्या फायदा हैं. दुःख और टेंशन तो हर किसी की जिंदगी में होते हैं. अब इन्हें सिने से लगाकर बैठ जाए और इन्ही पर विलाप करते रहे तो आपकी बची कुची जिंदगी भी बर्बाद हो जाती हैं. जिंदगी का कोई भरोसा नहीं होता हैं. यहाँ अब किसे क्या हो जाए कुछ बोल नहीं सकते हैं.
इसलिए बेहतर यही हैं कि आप लाइफ में हमेशा मस्त रहो. हँसते रहो मुस्कुराते रहो. इससे आपकी लाइफ पटरी पर चलती रहेगी. आप स्वस्थ भी रहोगे और काम में भी ज्यादा मन लगेगा. इस चीज में आगे बढ़ने के लिए जोक्स आपकी मदद कर सकते हैं. ये चुटकुले आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए जाने जाते हैं. इन्हें पढ़ने के बाद इंसान अपनी सभी परेशानियां भूल जाता हैं. इसलिए जोक्स हमेशा हँसते रहने के का बढ़िया साधन भी होते हैं. बस यही वजह हैं कि हम समय समय पर जोक्स का खजाना लेकर आते रहते हैं. तो चलिए फिर बिना किसी देरी के आज भी इन जोक्स की दुनिया में खो जाते हैं.
एक दुखियारा पति बीवी की डांट सुनकर बाहर निकला
और एक कुत्ते के पास जाकर बैठ गया…
फिर कुत्ते से बोला – तुझमें और मुझमें
सिर्फ दो पैरों का ही फर्क है,
बाकी हालात एक जैसे ही हैं…!!!
पिता – बेटा तेरी कोई गर्लफ्रेंड है?
बेटा – नहीं
पिता – बेटा आजकल तो सबकी
कोई न कोई गर्लफ्रेंड होती है,
थोड़ा सोशल बनो।
बेटा (शरमाते हुए) – हां पापा, एक है!
फिर पिता ने जमकर कूटा और कहा – हरामखोर,
तभी को फेल हो रहा है तू…!!!
पति – पता है, विदेशों में तलाक लेना बहुत आसान है!
पत्नी – जानती हूं, तभी तो वहां की लड़कियां
शादी के समय रोती नहीं हैं…!!!
मां (अपने बेटे से) – तेरा फोन आया था,
वो पूछ रही थी मेरा बच्चा कैसा है?
बेटा परेशान…
फिर मां बोली – सच-सच बता…
तू किसी और को भी मां बोलने लगा है क्या…!!!
एक स्कूटर के आगे
‘PRESS’ लिखा हुआ था।
मैंने पूछा किस अखबार में काम करते हो?
स्कूटर वाला बोला : साहब धोबी हूं ,
सोसाईटी में कपड़े प्रैस करता हूं .
टीचर – संजू यमुना नदी कहॉं बहती है ?
संजू – जमीन पर
टीचर – नक्शे में बताओं कहॉं बहती है ?
संजू – नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा
सोनू निगम : सुबह -सुबह मेरी नींद आज़ान से खुलती है
पाकिस्तानी : खुशनसीब हो भाई जान ,
हमारी तो बम धमाके से खुलती है
दुकानदार : कैसा सूट दिखाऊँ ?
महिला : पड़ोसन तड़प – तड़प कर
दम तोड़ दे ऐसा
आशा हैं कि आप ने इन जोक्स को पढ़ बहुत स्माइल किया होगा. यदि आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के चेहरे पर भी इसी तरह की बड़ी सी मुस्कान लाना चाहते हैं तो बिना किसी देरी के इन जोक्स को सभी के साथ शेयर कर दो. फिर देखिए कैसे आपके जान पहचान वाले लोग भी हमेशा हँसते मुस्कुराते रहेंगे.