दीपावली के दिन इन सरल उपायों को करने से बन जाएंगे आप ‘धनवान’, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
दीपावली के दिन कर्ज से मुक्ती पाने के लिए आप नीचे बताए गए उपायों को करें। इन उपायों को करने से कर्ज उतर जाता है और जीवन में धन की कभी भी कमी नहीं होती है। इतना ही नहीं अगर इन उपायों को सच्चे मन से किया जाए तो घर में मां लक्ष्मी का वास भी हो जाता है। इसलिए आप दीपावली के दिन धन लाभ हेतु इन उपायों को जरूर करें।
दीपावली के दिन करें ये सरल उपाय, जो बना देंगे आपको धनवान –
1.दीपावली के दिन आप 13 दीपक जलाएं और हर एक दीपक के अंदर कौड़ी डाल दें। इन दीपकों को आप घर के हर कोने में रख दें और जब ये दीपक शांत हो जाएं तो आप इनमें से कौड़ी निकाल लें और इन कौड़ियों को अपनी तिजोरी या व्यापार स्थल में रख दें। ये उपाय करने से आपके घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी और लक्ष्मी मां का वास हो जाएगा।
2.नरक चतुर्दशी इस साल दीपावली के साथ ही आ रही है और नरक चतुर्दशी के दिन आप पांच प्रकार के फूलों की एक माला बनाकर उसे मां लक्ष्मी को अर्पित करें और इस माला को अर्पित करते हुए आप अपने मन में अपनी मनोकामना बोल दें। ऐसा करने से आपकी मनोकामना पूर्ण हो जाएगी।
3. दीपावली की रात आप मां के नाम का जाप करें और जाप करते हुए मां से प्राथर्ना करें की वो आपके घर में सदा के लिए वास करें और अपनी कृपा आप पर बनाएं रखें।
4 .लक्ष्मी मां की पूजा करते समय आप मां को कमल के फूल अर्पित करें। पूजा पूरी होने के बाद इन कमल के फूलों को आप अपनी तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से लक्ष्मी मां की कृपा आप पर बन जाएगी ।
5. दीपावली के लिए नया झाड़ू खरीदें और इस झाड़ू से ही घर की सफाई करें। ऐसा करने से आपके ऊपर जो भी कर्जा चढ़ा है वो उतर जाएगा।
6. इस पर्व के दिन आप रात के समय मां लक्ष्मी और गणेशी जी की पूजा करते समय उनके सामने 21 दीपक जला दें और पूजा पूरी होने के बाद इन दीपकों को अपने घर के मुख्य दरवाजे और खिड़कियों के पास रख दें। ये उपाय करने से आपके घर में मां लक्ष्मी जरूर प्रवेश करेंगी और आपको कभी भी आर्थिक सकंट का सामना नहीं करना पड़ेगा।
7. कर्ज से मुक्ति पाने के लिए आप दीपावली के दिन मंदिर में जाकर मां लक्ष्मी की पूजा करें और उन्हें लाल रंग का सिंदूर अर्पित करें और एक तेल का दीपक उनके सामने जला दें।
8. कुबरे भगवान को धन का देवता माना जाता है। इसलिए आप दीपावली के दिन शाम के समय कुबरे भगवान का भी पूजन करें और उनका पूजा करते समय उनको एक लाल रंग का फूल, फल और मिठाई चढ़ाएं।
9. आप चार दीपक मां लक्ष्मी के सामने जलाकर उनके अंदर लौंग डाल दें। फिर इन दीपकों को उस कमरे में रखे दें जहां पर आपकी तिजोरी है। इसी तरह से आप अपने व्यापार स्थल पर भी ये दीपक रख सकते हैं। ऐसा करने से आपको धन लाभ होगा और व्यापार अच्छे से चलेगा।