शादी से पहले करीना ने सैफ के सामने रखी थी एक खास शर्त, पूरी होने पर की थी शादी
सैफ अली खान बॉलीवुड में छोटे नवाब के नाम से जाने जाते हैं. जैसा कि हम सभी जानते हैं सैफ की पहली शादी अभिनेत्री अमृता सिंह से हुई थी. उन्होंने ये शादी सबसे छिपकर की थी. उनकी इस शादी से घरवाले काफी नाराज भी हुए थे क्योंकि अमृता उम्र में सैफ से काफी बड़ी थीं. लेकिन धीरे-धीरे मामला सेटल हुआ और वह एक खुशहाल जीवन बीताने लगे.
हिंदू परिवार से आने वाली अमृता ने सैफ से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म कबूला था. सैफ और अमृता के दो बच्चे हैं जिनका नाम सारा अली खान और इब्राहिम अली खान है. हालांकि, अब दोनों का तलाक हो चुका है और सैफ ने 16 अक्टूबर 2012 को करीना कपूर से शादी कर ली. आज दोनों का एक प्यारा सा बेटा भी है जिनका नाम तैमूर अली खान है. आज करीना और सैफ की शादी को 7 साल हो गए हैं और आज वह अपनी 7वीं वेडिंग एनिवर्सरी मना रहे हैं.
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ प्यार
सैफ और करीना की शादी इस वजह से भी चर्चा में रही थी क्योंकि करीना उनसे उम्र में 10 साल छोटी थीं. शादी के 7 साल बाद भी इस कपल में पहले जैसा प्यार बरक़रार है और इन्होंने साबित कर दिया कि प्यार के आगे उम्र मायने नहीं रखती. फिल्म ‘टशन’ से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़नी शुरू हुई थी. इसी दौरान करीना और सैफ को एक दूसरे से प्यार हुआ. हालांकि, फिल्म तो फ्लॉप रही लेकिन दोनों सच्चा प्यार पाने के मामले में जरूर सफल रहे. उस दौरान दोनों के प्यार की खूब अफवाह उड़ी थी लेकिन कंफर्म तब हुआ जब सैफ ने अपने हाथ पर करीना के नाम का टैटू बनवाया. तब से लेकर आज तक दोनों का बांड स्ट्रांग ही हुआ है.
शादी से पहले करीना ने रखी थी ये शर्त
शादी से पहले या बाद में इस कपल ने कभी अपने प्यार को नहीं छुपाया. दोनों किसी इवेंट पर आज भी अक्सर हाथ में हाथ डाले नजर आते हैं. करीना कई इंटरव्यूज में बता चुकी हैं कि शादी से पहले उन्होंने सैफ के सामने एक शर्त रखी थी. बता दें, खुद करीना ने कहा है कि सैफ से शादी से पहले उन्होंने शर्त रखी थी कि मैं आपकी पत्नी हूं और मैं काम करूंगी, पैसे कमाऊंगी और आप मुझे उम्र भर सपोर्ट करेंगे. सैफ इस शर्त के लिए ख़ुशी-ख़ुशी राज़ी हो गए और दोनों की शाही अंदाज़ में शादी हो गयी.
शादी के 4 साल बाद करीना ने तैमूर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में जन्म दिया. जन्म से तैमूर सबके फेवरेट बन गए और करीना और सैफ की जिंदगी में बड़ा बदलाव आया. आज की डेट में लोग करीना और सैफ से ज्यादा तैमूर को देखना चाहते हैं. तैमूर की आये दिन क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. मां बनने के दौरान भी करीना काम करती रहीं.
न्यूज़ट्रेंड टीम की तरफ से भी करीना और सैफ को एनिवर्सरी की ढेरों सारी शुभकामनाएं.
पढ़ें- एक बार फिर शादी करेंगी बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर, करीना का जीजा बन सकता है ये शख्स
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.