इस कुत्ते में हैं गज़ब का टेलेंट, सिर पर कुछ भी रख दो गिरने ही नहीं देता, देखे अदभुत तस्वीरें
इस दुनियां में टेलेंट की बड़ी कदर होती हैं. यदि आपे पास कोई नायब हुनर हैं तो आप यूं ही फेमस हो जाते हैं. फिर इस सोशल मीडिया के जमाने में तो हर तरह का टेलेंट फटाक से वायरल होने की गुंजाइश रखता हैं. वैसे हाँ टेलेंट सिर्फ इंसानों में ही नहीं होता बल्कि जानवर भी हुनर से भरे होते हैं. मसलन Harlso नाम के इस कुत्ते को ही ले लो. इस कुत्ते के पास इतना गज़ब का टेलेंट हैं कि आप भी हैरान रह जाओगे. दरअसल कुत्ते के सिर पर कुछ भी सामान रख दो ये उसे गिरने ही नहीं देता हैं.
View this post on Instagram
‘What do you call a dinosaur who sat on a cactus? A megalo-sore-ass!’ ?? ~ Harlso ?
ध्यान देने वाली बात ये हैं कि कुछ भी का मतलब हैं कुछ भी. बाल, फूल से लेकर पानी का ग्लास और खाने पीने की चीजों तक कुछ भी बस इसके सिर पर रख के देखिये. ये उसे इस कदर बैलेंस कर के दिखाएगा कि आप भी हैरान रह जाएंगे.
View this post on Instagram
‘If @northernireland need an extra player tonight I’m a pretty good dribbler!’ ⚽ ~ Harlso ?
इस सब की शुरुआत तब हुई जब इसके मालिक Paul Lavery ने अपने पालतू कुत्ते के सिर पर कुछ रखा और उसने ऐसा बैलेंस बना कर रखा कि उसे गिरने ही नहीं दिया. मतलब मालिक ने उसे ये ख़ास हुनर सिखाया भी नहीं हैं. ये कुत्ता शायद जन्म से इतना अच्छा बैलेंस बनाकर रख सकता हैं.
View this post on Instagram
‘Why did the Mexican push his wife off a cliff? Tequila!’ ? ~ Harlso ? – Happy Cinco De Mayo! ??
जब पहली बार Harlso नाम के इस कुत्ते ने ये कारनामा कर के दिखाया तो इसके मालिक Paul हैरान रह गए. फिर उन्होंने कई दुसरे सामान भी इसके सिर पर रखना शुरू कर दिए. हैरत की बात ये थी कि ये कुत्ता अपने सिर पर रखे हर सामान को बड़ी आसानी से बैलेंस कर के रखता हैं और जमीन पर नहीं गिरने देता हैं. इस दौरान कुत्ते की निगाहें टकाटक अपने सिर पर रखे सामान पर ही टिकी रहती हैं.
कुत्ते के मालिक का मानना हैं कि उसे ये काम करने में शायद मजा भी आता हैं. इसलिए वो अपने सिर पर रखे सामान को जरा भी गिरने नहीं देता हैं. यदि उसे ये बोरिंग लगता तो शायद वो सामन की परवाह भी नहीं करता.
कुत्ते का ये टेलेंट सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा हैं. लोग इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वैसे एक यूजर ने ये तर्क भी दिया कि कुत्ते हमेशा से एक जिम्मेदार पालतू जानवर रहे हैं. ऐसे में शायद जब उसका मालिक सिर पर कोई चीज रखता हैं तो वो उसे अपनी जिम्मेदारी मानते हुए नीचे नहीं गिरने देता और संभाल कर रखता हैं. अब ये थ्योरी कितनी सही हैं ये तो वो कुत्ता ही जाने. हालाँकि इसके टेलेंट को आसानी से नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता हैं.
दिलचस्प बात ये हैं कि ये कुत्ता अमेजिंग एनिमल्स की केटेगरी में अपना नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज करवा चूका हैं. इस कुत्ते का इन्स्टाग्राम पर अपना एक अकाउंट भी हैं. इस पर इसके करीब दस हजार फॉलोवर्स हैं. वैसे आपको कुत्ते का ये हुनर कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताए. साथ ही ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे दूसरों के साथ भी शेयर करे. आखिर रोज की रेगुलर ख़बरों के बीच थोड़ी मजेदार ख़बरें भी बनती हैं.