इस दिन आ रहा है करवा चौथ का व्रत, जानें पूजा की विधि
शादीशुदा महिलाओं द्वारा हर साल करवा चौथ का व्रत रखा जाता है। ऐसी मान्यता है कि करवा चौथा का व्रत रखने से पति की आयु लंबी हो जाती है। करवा चौथ का व्रत निर्जला व्रत होता है और इस दिन चंद्रमा की पूजा करने के बाद ही खाना खाया जाता है। करवा चौथ का महत्व हिंदू धर्म में बेहद ही खास है और इस दिन हर शादीशुदा महिला को व्रत जरूर रखना चाहिए।
इस साल कब आ रहा है करवा चौथ का व्रत
इस साल करवा चौथा का व्रत 17 अक्टूबर के दिन आ रहा है। इसलिए आप 17 तारीख को ये व्रत जरूर रखें। वहीं करवा चौथ के दिन किस तरह से पूजा की जाती है और इस दिन क्या करना शुभ और क्या करना अशुभ होता है, उसकी जानकारी इस तरह से हैं
करवा चौथ पूजा विधि
करवा चौथ के दिन शाम के 5 बजे पूजा की जाती है और इस पूजा के दौरान औरते करवा चौथ मनाने से जुड़ी कथा को पढ़ती हैं। कथा पढ़ने के बाद चांद निकलने का इंतजार की जाता है। चांद निकलने पर चांद को जल अर्पित किया जाता है और इसके बाद पति के हाथों से पानी पीकर इस व्रत को तोड़ा जाता है।
करवा चौथ के दिन करें ये शुभ काम –
- करवा चौथ के दिन पूजा के दौरान लाल, गुलाबी और पीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए और अच्छे से सिंगार करना चाहिए।
- इस दिन शादी का जोड़ा पहनना भी शुभ माना जाता है ।
- करवा चौथ के दिन पति के हाथों से पानी पीने के बाद ही खाना खाना चाहिए। वहीं अगर आपके पति आपके साथ नहीं रहते हैं तो आप उनकी फोटो को देखने के बाद अपना व्रत तोड़ सकते हैं।
- करवा चौथ के दिन इस व्रत से जुड़ी कथा जरूर पढ़े और मां से अपने पति की लंबी आयु की कामना भी करें।
- इस दिन बहु को अपनी सास को कपड़े और मिठाईयां तोहफे के रूप में देनी चाहिए और सास का आशीर्वाद लेना चाहिए।
- चंद्रमा की पूजा करते समय घी का दीपक जरूर जलाना चाहिए और इस दीपक से पति की आरती करनी चाहिए।
- इस दिन आप मंगलसूत्र अवश्य पहने और हाथों पर महंदी भी जरूर लगाएं।
- इस दिन आप नए वस्त्र ही धारण करें और हरे या लाल रंग की चूड़ी जरूर पहने।
करवा चौथ के दिन क्या करना होता है अशुभ
- करवा चौथ के दिन सफेद, नीले और काले रंग के वस्त्र ना पहने। क्योंकि इन रंग के वस्त्र धारण करना अशुभ होता है।
- करवा चौथ की पूजा करने से पहले कुछ भी ना खाएं।
- अपने मन में बुरे ख्याल ना लाएं।
- किसी की बुरी ना करें और ना ही सोते हुए व्यक्ति को नींद से उठाएं।
- करवा चौथ के दिन कैंची या लोहे से बनीं किसी भी चीजा का प्रयोग करना अशुभ फल देता है। इसके अलावा इस दिन नाखून और बाल भी नहीं काटने चाहिए।
अगर आप पूरे दिन भूखी नहीं रहे सकती हैं तो आप करवा चौथ की कथा पढ़ने के बाद पानी, चाय या कॉफी पी लें। वहीं किसी तरह की बीमारी होने पर आप ये व्रत ना रखें।