हमेशा ‘जय माता दी’ का नारा लगाते हुए करे ये 5 कार्य, बिगड़े काम भी बन जाएंगे
पुरे देश में इन दिनों नवरात्रि की धूम हैं. हर कोई यही चाहता हैं कि किसी भी तरह उसे माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त हो जाए. कहते हैं एक बार माँ को आप प्रसन्न कर देते हैं तो वो आपके सभी कामो को पूर्ण कर देती हैं. सिर्फ नवरात्रि ही नहीं बल्कि बाकी दिनों में भी माता की भक्ति से बहुत लाभ होता हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको कुछ ऐसे कामो के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें करने के पूर्व यदि आप माता रानी का नाम ले ले तो वो काम बिना परेशानी के ही पूरा हो जाएगा. माता रानी लोगो के बिगड़े कामो को भी बनाने का काम करती हैं. इसलिए आप इन विशेष कार्यों को आरम्भ करने के पूर्व माता का नाम लेकर उन्हें याद करना ना भूले.
1. नए घर में शिफ्ट होने से पहले: जब भी आप एक घर से दुसरे घर में पहली बार सामान के साथ प्रवेह करते हैं तो ‘जय माता दी’ बोलकर ही अंदर जावे. इसके बाद आप घर में माता कि एक प्रतिमा रख उनका पूजन भी कर सकते हो. इससे उस नए घर में आपके साथ सबकुछ अच्छा ही होगा.
2. लंबी यात्रा से पहले: यदि आप कहीं दूर यात्रा पर निकल रहे हो तो हमेशा बस, ट्रेन, फ्लाईट या कार में बैठने से पहले ‘जय माता दी’ बोलना ना भूले. आप चाहे तो इस दौरान अपने साथ माता रानी की चुन्नी हाथ या माथे पर बंध भी जा सकते हो. या उनकी तस्वीर या लॉकेट भी साथ में रख सकते हैं.
3. कोई कीमती सामान खरीदने से पहले: यदि आप कोई कीमती वाहन, प्रापर्टी, सोना चांदी या कुछ और बेशकीमती चीजें खरीद रहे हैं तो उसके पूर्व ‘जय माता दी’ अवश्य बोले. इससे आपका वो सामान भविष्य में आपको लाभ देगा और उससे आपको कोई घाटा या हानि नहीं होगी.
4. बारात लेकर जाने से पहले: शादी के समय जब भी लड़के वाले घर से बारात लेकर निकले तो सभी साथ मिलकर ‘जय माता दी’ के नारे जरूर लगा ले. इससे आप सकुशल लड़की वालो के घर पहुँच जाओगे. साथ ही इस शादी के पहले ही आपका अच्छा भाग्य शुरू हो जाएगा.
5. किसी भी जरूरी आम के पहले: यदि आप लाइफ में कोई भी बड़ा या जरूरी काम करने जा रहे हैं तो माता रानी के सामने हाथ जोड़े और ‘जय माता दी’ बोले. इससे आपका वो विशेष काम बिना किसी परेशानी के और आसानी से संपन्न हो जाएगा.
तो दोस्तों ये थे वो 5 कार्य जिन्हें करने के पूर्व आपको ‘जय माता दी’ जरूर बोलना चाहिए. ऐसा करने से आपका हर काम जल्दी और बिना किसी दिक्कत के पूर्ण हो जाएगा. एक और बात का ध्यान रहे कि ये माता का नारा या नाम लेना आपको दिल से और पूर्ण भक्ति भाव के साथ करना हैं. सिर्फ फॉर्मेलिटी के लिए ऐसा ना करे. वैसे आपको यदि हमारी ये टिप्स पसंद आई तो इसे अपने साथियों के साथ शेयर करना ना भूले. इस तरह वे भी इससे लाभान्वित हो सकेंगे. साथ ही इस तरह की जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे.