मात्र 21 साल की लड़की कमाती है 35 लाख रुपये सालाना, 12 की उम्र में की 12वीं पास
आज के दौर में जहां लड़कियों को एक अभिशाप माना जाता है वहीं लड़कियां हर किसी से कदम से कदम मिलाकर चलने का हौसला रखती हैं। हर क्षेत्र में लड़कियों का बोलबाला है और आज का दौर लड़कियों के हौसलों का सलाम करता है। मगर यहां हम जिस लड़की के बारे में बताएंगे उसके बारे में सुनकर आप थोड़े हैरान हो सकते हैं। मात्र 21 साल की लड़की कमाती है 35 लाख रुपये सालाना, इसका टैलेंट हर किसी को चौंकाने वाला हो सकता है, आपको भी इस लड़की के बारे में जानना चाहिए।
मात्र 21 साल की लड़की कमाती है 35 लाख रुपये सालाना
ये किस्सा है राजस्थान के सीकर का, जहां के राधाकिशनपुरा की रहने वाली दिव्या सैनी ने मात्र 21 साल की उम्र में 35 लाख रुपये सालाना कमाती है। हैदराबाद में अमेजन कंपनी में काम करने वाली दिव्या का जीवन काफी प्रेरणादायक है। सीकर के राधाकिशनपुरा के शिक्षक सांवर मल सैनी और शिक्षिका किरण सैनी के घर बेटे निलोत्तल सैनी के जन्म के डेढ़ साल बाद साल 1998 में दिव्या का जन्म हुआ। निलोत्तल तीसरी में पढ़ता था जब दिव्या ने भी स्कूल जाना शुरु किया और जिद थी कि वो पहली कक्षा के बजाए भाई के साथ तीसरी में बैठेगी। शुरुआती समय में स्कूल में वो भाई के साथ तीसरी में पढ़ती थी और फिर स्कूल प्रिंसिपल ने एलकेजी में बैठाना चाहा तो उसने स्कूल जाना बंद कर दिया। वन इंडिया हिंदी डॉट कॉम से बातचीत में दिव्या के पिता सांवरमल सैनी ने बताया कि बेटा कक्षा तीन से पांचवी तक पढा तब तक दिव्या स्कूल नहीं जाती थी। मगर घर पर भाई के साथ पढ़ने की जिद करती थी। ऐसे में उसे भी भाई के साथ हर साल किताब कॉपियां खरीदी जाती थी।
दिव्या के पिता ने बताया, ‘हम सभी हैरान थे कि वो स्कूल नहीं जाती फिर भी पढ़ाई में अच्छी थी। जब निलोत्तल 6वीं कक्षा में गया तो दिव्या को टेस्ट दिलाया गया तो उसकी शैक्षणिक योग्यता देखी गई। टेस्ट में वो भाई के समान ही निकली। 5वीं के प्रश्नों के जवाब वो आसानी से दे रही थी। ऐसे में उसे भाई के साथ ही 6वीं एडमिशन दिलवा दिया गया।’
6वीं से 9वीं तक दिव्या ने पढ़ाई में अच्छी पकड़ जमा ली और राजस्थान शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में उसने 77.3 प्रतिशत हासिल किए। इसके बाद सिर्फ 12 साल की उम्र में दिव्या ने 12वीं की परीक्षा दी और साइंस बायोलॉजी से उसने 83.07 प्रतिशत अंक हासिल किए। 12 साल की उम्र में 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद वो डॉक्टर बनना चाहती थी और उसी दिशा में बढ़ी। मगर कम उम्र होने के कारण वो प्री-मेडिकल टेस्ट नहीं दे पाई। ऐसे में उसका दाखिला मेडिकल में नहीं हुआ तो उसने भाई के साथ जेईई में भाग्य आजमाया और दोनों पटना एनआईटी में प्रवेश लिया। डॉक्टर बनने का सपना देखने वाली दिव्या इंजिनियर बन गई। साल 2017 में दिव्या की नौकरी अमेजन में लग गई और उसे 29 लाख का पैकेज मिला जो अब 35 लाख का हो गया।