यदि मर्द आपको पैरो की जूती समझे तो महिलाएं करे ये 3 काम, अक्ल ठिकाने आ जाएगी
इस बात में कोई शक नहीं कि ये दुनियां एक पुरुषप्रधान अधिक और एक महिला प्रधान कम हैं. इसकी वजह ये हैं कि पिछले कई सदियों से मर्द खुद को औरत से ऊपर समझता आया हैं. फिर ये चीज एक जनरेशन से दूसरी जनरेशन में जाती रही. अभी थोड़े हालत सुधर रहे हैं. महिलाओं को भी पुरुषों की बराबरी का दर्जा प्राप्त हैं. हालाँकि कुछ मर्दों की सोच अभी भी नहीं बदली हैं. वे महिलाओं को अपने पैरो की जूती या खुद से नीचा ही समझते हैं. एक बार भले वो उपरी मन से या कानून के डर से महिलाओं को कुछ आज़ादी या हक़ दे दे लेकिन अंदर से उनकी सोच और व्यवहार में कोई ख़ास परिवर्तन देखने को नहीं मिलता हैं.
मसलन एक परिवार में जो आज़ादी और हक़ पुरुषों या बेटो को मिलते हैं वही घर की महिलाओं या बेटियों को नहीं मिलते हैं. बेटा जहाँ चाहे, जब चाहे जा सकता हैं लेकिन बेटी पर समय की पाबंदी लगा दी जाती हैं. बेटा यदि गर्लफ्रेंड बनाए तो चलता हैं लेकिन बेटी ने बॉयफ्रेंड बना लिया तो हंगामा हो जाता हैं. फिर जॉब, घुमने फिरने और अन्य चीजों को लेकर भी ऐसा ही भेदभाव होता हैं. एक बेटी को बचपन से ही घर की साफ़ सफाई और कामो लगा देते हैं वहीं बेटे को ये सब नहीं सिखाते हैं. ये भी एक पुरुष प्रधान सोच का ही नतीजा हैं. खैर यहाँ मुख्य मुद्दा ये हैं कि यदि आप किसी ऐसे मर्द से टकरा जाए जो आपके साथ सिर्फ इसलिए भेदभाव या बुरा व्यवहार कर रहा हैं क्योंकि आप एक महिला हैं तो आप चुप न बैठे. नीचे बताए गए तरीकों से उसे सबक सिखाए.
ये काम करे महिलाएं
1. यदि आपके साथ कोई मर्द अहिंसा यानी मारपीट करता हैं तो आप उसे सहन ना करे. इसकी शिकायत तुरंत पुलिस में करे. वो आपकी सहायता करेगी. यदि किसी कारण से ऐसा नहीं कर सकती तो उसके साथ रहना छोड़ दे या उसे चेतावनी दे. यदि संभव हो तो आप भी उसे बल्दे में दो चार हाथ मार सकती हैं. फिर दोबारा आपको मारने से पहले वो दस बार सोचेगा. हालाँकि यदि आपका पति ज्यादा ही खतरनाक हैं और रोज मारता हैं तो उसकी शिकायत पुलिस में करना ही उचित हैं.
2. यदि आपके घर वाले, ससुराल वाले आपको घर के मर्दों की तुलना में कम आज़ादी देते हैं या किसी तरह की कोई पाबन्दी लगाते हैं तो आप चुप न बैठे. पहले उन्हें प्यार से समझाए. ऐसा भेदभाव ना करने को कहे. अच्छे अच्छे उदहारण दे. यदि नहीं माने तो आप हड़ताल पर उतर सकते हैं. जैसे आज से घर का काम काज बंद कर दे. खाना भी ना बनाए. या मर्दों को कहे एक हफ्ते वो हमारी जगह काम कर के देखे.
3. यदि कोई मर्द आपके साथ छेड़खानी करे या कोई जबरदस्ती करने की कोशिश करे तो चुप न बैठे. उसी समय एक झपट मार दे. यदि आप ये सब सहन करेगी तो उसकी हिम्मत और भी बढ़ जाएगी. आप पुलिस में भी बात ज्यादा बढ़ने पर शिकायत कर सकती हैं.