विशेष
शरीर पर मौजूद हर तिल देता है एक खास संकेत, जानिये आपका तिल क्या कहता है
शरीर पर काले और छोटे निशानों को हम तिल कहते हैं. ज्योतिष के अनुसार इन तिलों का असर सीधे व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य पर पड़ता है. आज हम चहरे के तिल के आधार पर व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानने की कोशिश करेंगे.
शरीर में मौजूद तिलों का अर्थ
- यदि किसी व्यक्ति के दोनों भौहों के बीच तिल होता है वह व्यक्ति बेहद ही बुद्धिमान होता है. इन्हें अपनी तेज़ बुद्धि के कारण कार्य में सफलता और पैसा प्राप्त होता है.
- दाहिनी आंख की पलक पर तिल होने का मतलब आप बौद्धिक क्षमता के मामलों में बाकी लोगों से काफी आगे हैं. इन्हें वह काम करने में बहुत मज़ा आता है जिसमें बुद्धि का इस्तेमाल हो.
- यदि किसी व्यक्ति के सीधे हाथ की ओर वाली आंख के कोने पर तिल है तो वह बहुत भावुक होता है. ऐसे लोग दूसरों से जलन रखने वाले भी हो सकते हैं.
- दाहिनी आंख के नीचे तिल वाले लोग बेहद कामुक होते हैं. प्यार के मामले में भी ये औरों से अधिक भावुक होते हैं. इन्हें दूसरों की मदद करने पर ख़ुशी मिलती है.
- जिस किसी व्यक्ति का दाईं आंख के नीचे और नाक के पास तिल होता है ऐसे लोग स्वभाव से रहस्यमयी होते हैं. इन्हें समझना बिलकुल आसान नहीं होता.
- नाक के प्रारंभिक स्थान पर ठीक बीच में तिल वाले लोग कल्पनाशील होते हैं. इन्हें कोई भी कार्य रचनात्मक तरीके से करना पसंद होता है.
- बाईं आंख के नीचे और नाक के पास तिल वाले लोगों में जलन की भावना बहुत अधिक होती है. यह लोग स्वार्थी होते हैं.
- जिस व्यक्ति के बाईं आंख के ठीक नीचे तिल होता है वह बहुत कामुक होते हैं. इनके जीवन साथी को इस स्वभाव का असर दिखाई देता है.
- बाईं आंख के कोने के पास तिल वाले लोग अपने पार्टनर के लिए लड़ाई-झगड़ा करने पर उतारू रहते हैं. ये लोग अपने प्यार को पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.
- यदि आपकी बाईं आंख की पलक पर तिल है तो आपका हर वक़्त यात्रा करने का योग है. इन लोगों के साथ प्रेम संबंधों में परेशानियां होती हैं.
- दाहिने गाल की हड्डी पर तिल वाले लोग भावुक होते हैं. अधिक भावुक होना इन्हें परेशानियों में भी डाल देता है.
- यदि तिल सीधे हाथ की ओर ही नाक के ठीक नीचे हो तो उस व्यक्ति को श्रेष्ठ विचारों वाला कहा जाता है. ऐसे लोग रहस्यमयी स्वभाव वाले होते हैं. इनका भाग्य हमेशा इनके साथ होता है.
- नाक के बीच में नीचे की तरफ तिल वाले लोग आज़ादी पसंद करते हैं. इन्हें यात्रा करना बहुत पसंद होता है.
- होंठ के ऊपर बाएं हाथ की ओर तिल वाले लोग अपनी संतान से बहुत ज़्यादा प्यार करते हैं. इनकी उदारता के कारण घर-परिवार में सुख का माहौल रहता है. यह लोग विश्वासपात्र होते हैं.
- नाक पर बाएं हाथ की ओर तिल वाले लोग कोई भी कार्य कलात्मक तरीके से करना पसंद करते हैं. यह अपने कामों से दूसरों को चौंका देते हैं. इनके एक से अधिक प्रेम संबंध होते हैं. परंतु शादी के बाद पार्टनर के प्रति लॉयल होते हैं.
- सीधे हाथ की ओर होंठ के ठीक ऊपर तिल हो तो व्यक्ति अपने कार्य को सही ढंग से करता है. ये लोग बुद्धिमान होते हैं और इनकी कल्पनाशक्ति भी लाजवाब होती है.
- सीधे हाथ की ओर होंठ के कोने पर तिल वाले लोगों का स्वभाव रोमांटिक होता है. ये लोग अपने पार्टनर से वफ़ादार रहते हैं. कभी-कभी इनमें ईर्ष्या की भावना भी आ जाती है.
- जिन लोगों के बाएं हाथ की ओर गाल की हड्डी और कान के ठीक पास में तिल होता है, उन्हें समझना बहुत मुश्किल है. ये लोग प्लानिंग में अच्छे होते हैं.
- यदि किसी व्यक्ति के चीन पर बाएं हाथ की ओर तिल होता है तो वह व्यक्ति धार्मिक कार्यों से जुड़ा होता है. ये लोग भौतिक सुख-सुविधाओं की ओर आकर्षित होते हैं.
- ठोढ़ी पर तिल वाले लोग दिखने में बेहद ही आकर्षित होते हैं. पर कई बार इनमें असुरक्षा की भावना भी आ जाती है. इनके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव लगा रहता है.
पढ़ें- प्याज खाने से शरीर को मिलते हैं ये चमत्कारी लाभ