Jokes: आलिया- शादी की उम्र 21 और वोट देने की 18 ऐसा क्यों? मोदीजी- क्योंकि..
डिप्रेशन सबसे बुरी चीज होती हैं. ये एक बार किसी को लग जाए तो उसकी सेहत और जिंदगी दोनों बर्बाद होने लगती हैं. जब इंसान डिप्रेशन में होता हैं तो गलत गलत ख्याल भी आते हैं. जीने की इच्छा जैसे ख़त्म सी हो जाती हैं. ऐसे में उस व्यक्ति के लिए डिप्रेशन से बाहार आना जरूरी हो जाता हैं. इसका एक बढ़िया तरीका जोक्स भी हैं. हम सभी कोई चुटकुले सुनना पसंद होता हैं. ये हम बचपन से करते आए हैं. जोक्स यदि अच्छे हो तो हंसी स्वाभाविक रूप से आ ही जाती हैं. ये हमारे मूड और माइंड को रिफ्रेश करने का काम भी करते हैं. इसके साथ ही ये आसानी से उपलब्ध होते हैं. अब इंटरनेट पर ही आपको ये हजारों की संख्या में मिल जाएंगे. हालाँकि रोज रोज इन्हें तलाशना बहुत टाइम वाला काम हैं. ऐसे में हम आपकी मदद को आते हैं और छांट छांट के सिर्फ अच्छे जोक्स ही आपके सामने पेश करते हैं. तो चलिए फिर फटाफट इन जोक्स को पढ़ा जाए और डिप्रेशन को गुड बाय बोला जाए.
पापा- बदतमीज लड़के तूने अपनी मां से ऊंची आवाज में बात करी
बेटा- मुझे पता है पापा आप मुझसे चिढ़ रहे हो
पापा- भला मैं क्यों चिडूंगा तुझसे ?
बेटा- क्योंकि आप ऐसा नहीं कर सकते.
बाप – लड़का एक काम भी ढंग से नहीं करता
बेटा – सॉरी पापा
बाप – कभी कुत्ता देखा है तूने
बेटा – हाँ पापा रोज देखता हूं
बाप – तेरी शक्ल भी बिलकुल वैसी ही है
बेटा – मम्मी तो कल ही कह रही थी कि तू बिलकुल पापा जैसा दिखता है.
बेटा – पापा खड़े हुए हो तो मेरे लिए एक गिलास पानी ला दो
बाप – अभी आकर थप्पड़ मारूँ क्या ?
बेटा – थप्पड़ मारने आ रहे होे तो साथ में पानी भी लेते आना
बेटे ने अपने बाप को तमाचा मारा
शर्मा जी – अरे आपका बेटा आप पर ही हाथ उठा देता है
बाप – क्या करूं शर्मा जी ये बदतमीज अपनी माँ पर गया है
पप्पू 15 रुपये का चेक लेकर एनजीओ गया
और बोला मुझे दान करना है।
एनजीओ वाले ने चेक ले लिया और
पप्पू को लौटाते हुए बोला–इसपर आपके साइन नहीं हैं.
पप्पू–श्रीमान मुझे गुप्त-दान करना है।
जेठा लाल- तुम्हारी कार पेट्रोल पर है?
मेवा लाल- नही।
जेठा लाल- गैस पर है?
मेवा लाल- नही।
जेठा लाल- डीजल पर है?
मेवा लाल- नही।
जेठा लाल- फिर किस पर है भाई?
मेवा लाल- किश्तों पर।
पापा -बेटा आजकल तुम बहुत शांत रहने लगे हो
मैं जब भी तुम्हें डाटता हूं तुम पलट कर भी नहीं बोलते हो
और चुपचाप यहां से चले जाते हो,
बेटा तुम ऐसा कैसे कर लेते हो मुझे भी बताओ.
बेटा – पापा जब आप मुझे डांटते हो
मैं जाकर कमोड साफ करने लगता हूं
पापा – बेटा कमोड साफ करने से गुस्सा कैसे शांत हो सकता है
बेटा- क्योंकि कमोड साफ करने के लिए मैं
आपका टूथब्रश इस्तेमाल करता हूं.
हमें आशा हैं कि आपको इन जोक्स को पढ़ खूब हंसी आई होगी. कृपया इन्हें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी जरूर साझा करे. इस तरह उनके चेहरे भी ख़ुशी से खिल उठेंगे. वैसे आपके पास भी कोई बढ़िया सा चुटकुला हो तो उसे कमेंट में जरूर लिखिए. ताकि हम भी उन्हें पढ़ थोड़ा हंस ले.