खत्म हुआ ‘तारक मेहता’ के फैंस का इंतजार, इस दिन होगी शो में दयाबेन की वापसी
टेलीविजन का मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जी हां, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दर्शकों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। शो में पिछले एक साल से दर्शक उनकी फेवरेट दया भाभी का इंतजार कर रहे हैं, जिसको लेकर लगातार कई तरह की अफवाहें भी सामने आई, लेकिन अब इंतजार खत्म होने में कुछ और ही पल बचा है। इतना ही नहीं, दयाबेन के रुप में दर्शकों को कोई दूसरा चेहरा नहीं देखना पड़ेगा, क्योंकि दिशा वकानी की वापसी हो रही है।
लंबे समय से दर्शकों के बीच लगातार हिट होने वाला सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की जान कही जाने वाली दयाबेन पिछले एक साल से शो से गायब हैं। दरअसल, दयाबेन की गैर-मौजूदगी से भले ही सीरियल की टीआरपी में कोई कमी नहीं आई हो, लेकिन उनके फैंस उन्हें बहुत ज्यादा मिस कर रहे हैं। ऐसे में उन तमाम फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है, जिसे सुनकर वे खुशी से झूम उठेंगे। इतना ही नहीं, फैंस को एक साथ जैकपॉट लगने वाला है।
इस दिन हो सकती है दयाबेन की वापसी
पिछले एक साल शो में दयाबेन की वापसी का इंतजार हो रहा है, जिसको लेकर मेकर्स को ऐड़ी चोटी का बल लगाना पड़ा। दरअसल, दयाबेन और मेकर्स के बीच शो में वापसी को लेकर बात नहीं बन पा रही थी, लेकिन अब सबकुछ ठीक हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दयाबेन की शो में एंट्री नवरात्रि वाले हफ्ते में हो सकती है। मतलब साफ है कि इस बार नवरात्री में दयाबेन गोकुलधाम में गरबा खेलती हुई नज़र आएंगी और अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज़ देंगी।
दिशा वकानी ही निभाएंगी किरदार
पिछले दिनों कहा जा रहा था कि दिशा वकानी और मेकर्स के बीच डिमांड को लेकर विवाद चल रहा है, जिसकी वजह से उन्हें रिप्लेस करने की बात हो रही थी। ऐसी स्थिति में फैंस नाखुश हो गए थे। इतना ही नहीं, मेकर्स ने भी नई दयाबेन के लिए ऑडिशन लेना शुरु कर दिया था, लेकिन अब मामला सुलझ चुका है। दरअसल, दिशा वकानी ने अपनी फीस को बढ़ाने की मांग रखी थी और इसके साथ ही कई तरह की शर्ते भी रखी थी, जिसे अब मान लिया गया है और उनकी वापसी तय हो चुकी है।
आसित मोदी ने खुद किया ये बड़ा खुलासा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर आसित मोदी ने टीवी पर एक इंटरव्यू में दिशा वकानी की वापसी को लेकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिशा वकानी शो में वापसी करने के लिए तैयार हैं और जल्द ही वे स्क्रीन पर दिखाई देंगी। आसित मोदी ने आगे कहा कि दिशा वकानी पहले तैयार नहीं थी, क्योंकि वह अपनी बेटी की देखभाल करना चाहती हैं, लेकिन अब उन्होंने अपना मन बना लिया है और वापसी के लिए तैयार हैं, ऐसे में वे नवरात्रि वाले हफ्ते में स्क्रीन पर दिखाई देंगी।