रिलेशनशिप्स

हर माँ को अपनी बेटियों को सिखाने चाहिए ये 10 गुण, सुधर जाएगी उसकी जिंदगी

बेटियां लक्ष्मी का रूप होती हैं. ये बात सभी लोगो ने सुनी हैं. हालाँकि इसके बावजूद एक बेटी को समाज में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं. उसे वो ऐशो आराम या सुख सुविधाएँ या आजादी नहीं मिलती हैं जो एक बेटे को मिलती हैं. ये समाज आज भी एक पुरुष प्रधान हैं. हालाँकि हमें अपनी नई जनरेशन को इससे लड़ने और आगे बढ़ने के लिए तैयार करना हैं. इसकी शुरुआत आप अपने घर से ही करे. अपनी बेटियों को कुछ ऐसी शिक्षा और गुण बचपन से सिखाए जिसके चलते वो भविष्य में आपका नाम रोशन कर सके और खुद भी एक बेहतर लाइफ जी सके. तो चलिए जानते हैं आपको अपनी बेटी को क्या क्या बोलना चाहिए.

1. बेटी तू हमारे बेटे से कम नहीं हैं. तू भी लाइफ में वो सब कर सकती हैं जो एक बेटा करता हैं. इसलिए अपने सपनो को कभी इसलिए मत मरने देना कि तुम लड़की हो इसलिए ये विशेष काम नहीं कर पाओगी.

2. हमेशा अपने आप पर विश्वास रखना. ये दुनियां तुम्हारे बारे में कुछ भी बोले, तुम अपनी हिम्मत मत हारना. इस दुनियां में कुछ भी नामुमिन नहीं होता हैं.

3. इस दुनियां में पढ़ाई यानी एजुकेशन सबसे बड़ा हथियार होता हैं. इसलिए खूब मन लगार पढ़ी. नॉलेज के दम पर तुम दुनियां में किसी भी मुकाम तक पहुँच सकती हो. इसलिए कभी अपनी पढ़ाई से समझौता ना करो.

4. इस दुनियां में अच्छे और बुरे दोनों लोग होते हैं. बुरे लोगो से दूर रहो, अच्छो का साथ दो. यदि कोई तुम्हारे साथ बुरा करे तो पलट कर जवाब दो ताकि दोबारा वो किसी और लड़की को परेशान ना कर सके.

5. बेटी तुम्हे फिजिकली फिट रहना चाहिए. चाहो तो कराटे क्लास भी ज्वाइन कर लो. अपनी आत्म रक्षा करना आना चाहिए. खासकर तब जब कोई लड़का तुम्हारे साथ छेड़खानी या गलत काम करे.

6. लाइफ में परिवार और करियर दोनों की अपनी अलग अहमियत होती हैं. हमेशा एक रास्ता ऐसा जरूर होता हैं जिसके चलते तुम दोनों चीजों पर फोकस कर सकती हो. इसलिए इनमे से किसी के साथ कोई समझौता मत करो.

7. हम तुम्हारे साथ कभी कोई भेदभाव नहीं करेंगे. जो सुविधा बेटे को मिलेगी वो तुम्हे भी मिलेगी. जो पाबंदियां बेटे पर होगी वही तुम पर होगी.

8. तुम हमारी शान हो. हमें तुम पर गर्व हैं. इसलिए लाइफ में कभी किसी के साथ कुछ बुरा मत करो. हमेशा इंसानियत और सच्चाई के साथ रही. तुम्हारे कर्मों से हमारी इज्जत जुड़ी हुई हैं. इसलिए हर निर्णय सोच समझ कर लो.

9. तुम्हारे लिए हमारे घर और दिल के दरवाजे हमेशा के लिए खुले हैं. यदि लाइफ में कोई गलती हो जाए तो तुरंत हमें बताओ. इस गलती को छिपाओ मत या इसे दबाने के चक्कार में और कई गलतियाँ ना करो.

10. इस समाज में कुछ ऐसे लोग भी मिलेंगे जो तुम्हे दबाना चाहेंगे, तुम्हारा गलत इस्तेमाल करना चाहेंगे, तुम्हे आगे बढ़ने से रोकना चाहेंगे. लेकिन तुम उन्हें ऐसा मत करने देना. खुद को आगे बढ़ाते रहना. अपना हक़ मत मरने देना.

यदि आपके पास और भी कुछ सुझाव हैं तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताए. साथ ही इसे दूसरी माओं के साथ शेयर भी करे.

Back to top button