नवरात्रि के दौरान करें पान के पत्ते के ये उपाय, हो जाएगा दुखों का अंत
नवरात्रि के दौरान आप नीचे बताए गए टोटकों को कर अपने जीवन की कई परेशानियों को जड़ से खत्म कर सकते हैं। नवरात्रि की पूजा करते समय पान के पत्तों का प्रयोग जरूर किया जाता है और पान के पत्तों की मदद से आप अपने दुखों से भी निजात पा सकते हैं। पान के पत्ते से जुड़े ये अचूक उपाय आप नवरात्रि के किसी भी दिन कर सकते हैं। गौरतलब है कि शारदीय नवरात्रि इस साल 29 सितंबर से शुरू हो रहे हैं और ये नौ दिनों तक रहने वाले हैं और आप पान से जुड़े ये उपाय इस दौरान कर सकते हैं।
पान के पत्ते से जुड़े टोटके
धन की कमी नहीं होगी
आप एक पान का पत्ता लेकर उस पर एक लाल गुलाब की पंखुड़ियां रख दें और इस पत्ते को मां दुर्गा के चरणों में अर्पित कर दें। आप नवरात्रि के नौ दिनों तक रोज सुबह ये टोटका करें। ये टोटका करने से मां की कृपा आप पर बन जाएगी और आपके जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होगी।
कर्ज उतरे
नवरात्रि के दौरान आने वाले मंगलवार के दिन आप ये टोटका करें। इस टोटके के अनुसार आप पान का एक पत्ता लेकर उसमें लौंग और इलायची रखें दें और बीड़ा बना लें। इस पत्ते को हनुमान के चरणों में चढ़ा दें। ये टोटका करने से आपके ऊपर जो भी कर्ज है वो उतर जाएगा।
मनोकामना पूर्ण हो
अपनी मनोकामना पूर्ण करने हेतु आप एक पान के पत्ते पर दो लौंग रख दें और पत्ते को जल में प्रवाहित कर दें।
कष्टों का हो अंत
जीवन में किसी भी तरह का कष्ट होने पर आप एक पान का पत्ता लेकर उसपर सिंदूर की मदद से श्रीराम लिख दें। फिर इस पत्ते को आप हनुमान जी को चढ़ा दें। ये पत्ता चढ़ाते ही आपके कष्टों का अंत हो जाएगा।
तरक्की पाने के लिए
व्यापार या करियर में तरक्की पाने के लिए आप नवरात्रि के नौ दिनों तक ये टोटका करें। इस टोटके के तहत आप नवरात्रि में मां दुर्गा को रोज एक पान का पत्ता अर्पित करें और ये पत्ता चढ़ाने के बाद दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
आर्थिक तंगी हो दूर
नवरात्रि के 5 वें दिन आप एक पान का पत्ता लेकर उसपर सुपारी और एक रूपया रख दें और इस पत्ते को मां दुर्गा के मंदिर में चढ़ा आएं। ये उपाय करने से आर्थिक तंगी दूर हो जाती है और धन में समृद्धि होती है।
नकारात्मक ऊर्जा हो खत्म
घर में नकारात्मक ऊर्जा होने पर आप पान के पत्ते पर केसर रखकर मां दुर्गा को चढ़ा दें और इसके बाद मां दुर्गा से जुड़े स्तोत्रों को पढ़ें। ये टोटका करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी।
कलह नहीं होगा
नवरात्रि के नौ दिन आप रोज सुबह उठाकर मां की पूजा करें और पूजा करते समय मां के चरणों में उतनी संख्या में पान के पत्ते अर्पित करें। जितने सदस्य आपके परिवार में हैं। मां की पूजा करने के बाद आप परिवार के सदस्यों को एक-एक पान का पत्ता खाने को दे दें। ये टोटका करने से परिवार में शांति बनीं रहेगी और परिवार में कभी भी कलह नहीं होगी।
गौरतलब है कि मां दुर्गा को पान के पत्ते प्रिया हैं और पान के पत्तों की मदद से मां को आसानी से प्रसन्न किया जा सकता है। इसलिए आप नवरात्रि के वक्त ऊपर बताए गए पान के पत्ते से जुड़े टोटके जरूर करें।